सभी यूनिवर्सिटी के कैंटीन में बनने और बेचे जाने वाले जंक फूड पर रोक

सभी यूनिवर्सिटी  के कैंटीन में बनने और बेचे जाने वाले जंक फूड पर रोक
X

यूजीसी ने देश की सभी यूनिवर्सिटी कैंटीन के लिए एक एडवाइजरी जारी कर जंक फूड की वजह से बच्चों से लेकर युवाओं में बीमारियों को बढ़ते देख पाबंदी लगा दी है. इस एडवाइजरी में यूनिवर्सिटी के सभी कैंटीन में बनने और बेचे जाने वाले जंक फूड पर रोकBan on junk food being prepared and sold in all canteens of the university.Ban on junk food being prepared and sold in all canteens of the university.लगा दी गई है. यहां स्टूडेंट्स को सिर्फ पौष्टिक आहार दिया जाएगा. यूजीसी ने यह आदेश आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिया है.दरअसल, यूजीसी ने यूनिवर्सिटी को कैंटीनों में जंक फूड की बिक्री (Junk Foods) को प्रतिबंधित कर दिया है. इसकी वजह पिज्जा और बर्गर जैसे जंक फूड्स से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का बढ़ना है. आईसीएमआर की रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डायबिटीज से लेकर मोटापे की समस्या काफी तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे की वजह जंक फूड्स का बहुत ज्यादा सेवन है. इसी को देखते हुए यूजीसी ने राष्ट्र के स्वास्थ्य के लिए स्वस्थ खाने के महत्व पर जोर दिया है. यूजीवी के सचिव प्रोफेसर मनीष जोशी ने कहा कि देश की सभी यूनिवर्सिटी को पत्र लिखकर अनहेल्दी फूड्स की बिक्री पर रोक लगाने की एडवाइजरी जारी की गई है.

Next Story