जुकाम-एलर्जी की दवाई अमानक मिलने पर लगी बिक्री पर रोक

जुकाम-एलर्जी की दवाई अमानक मिलने पर लगी बिक्री पर रोक
X


जयपुर।राजधानी जयपुर में ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने हिमाचल प्रदेश स्थित एक फार्मा कंपनी की जुकाम-एलर्जी में इस्तेमाल होने वाली दवाई को अमानक (Sub-standard) घोषित किया है, जिसके बाद इसकी बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई है।

ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में वाईएल फार्मा कंपनी की दवाई को मानकों पर खरा न उतरने वाला माना है।

हिमाचल की कंपनी, राजस्थान में सप्लाई

ड्रग कंट्रोलर फर्स्ट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के सोलन स्थित इस कंपनी की दवाई WINCET L नाम से राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के अन्य शहरों में सप्लाई होती है।

विभाग ने पिछले दिनों इस कंपनी के बैच संख्या LT25023 समेत अन्य दो बैच के सैंपल लिए थे। जांच में यह दवाई अमानक निकली।

पर्याप्त मात्रा में नहीं मिले सॉल्ट

रिपोर्ट के अनुसार, दवाई में जिन सॉल्ट (Levocetirizine और Dihydrochloride) के होने का दावा कंपनी करती है, वे पर्याप्त मात्रा में नहीं पाए गए। यानी दवाई में वे सक्रिय तत्व मौजूद नहीं थे, जो जुकाम और एलर्जी से राहत देने के लिए आवश्यक होते हैं।

अन्य दवाइयों की भी होगी जांच

इस गंभीर अनियमितता के बाद, ड्रग कंट्रोलर ने इस फार्मा कंपनी की अन्य दवाइयों के भी सैंपल लेने और उनकी विस्तृत जांच करवाने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई प्रदेश में दवाइयों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है।

Next Story