सावधान:तंबाकू से हर माह चार हजार लोगों की मौत, पग पग पर मिलती है तम्बाकू!
इंदौर। अब हर मा तंबाकू सेवनसे 4000 लोगों की मौत हो रही है और तंबाकू खानेवालों की की संख्या में जबरदस्ती जप हुआ और अब तंबाकू पग पग पर मिलने लगी है।तंबाकू का सेवन शरीर के लिए हानिकारक होता है, यह बात लोगों को समझने की आवश्यकता है। आज से 20 वर्ष पहले तंबाकू से प्रति माह मृत लोगों की संख्या 1800 थी, लेकिन अब संख्या बढ़कर चार हजार हो गई है। पहले 20 प्रतिशत युवक और तीन प्रतिशत युवती तंबाकू का सेवन करती थी। लेकिन अब यह संख्या भी बढ़ गई है। अब 39 प्रतिशत युवक और 20 प्रतिशत युवती इसमें शामिल है। यह चिंता की बात है। क्योंकि इसके कारण महिलाओं को गर्भवती होने में भी समस्या होती है
यह बात रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा तंबाकू कंट्रोल पर निजी होटल आयोजित कार्यशाला के दौरान आईएमए के राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल नायक ने कहीं। साथ ही बताया कि 13 से 15 की उम्र में इसकी लत से बच्चों को बचाना चाहिए, क्योंकि इस आयु में लत लग जाती है तो बाद में समस्या होती है। यदि इस उम्र में इसके सेवन से बचा लिया तो भविष्य में लत लगने की संभावना कम हो जाती है।
नायक ने बताया कि तंबाकू के सेवन से आने वाली पीढ़ी को बचाने के लिए आएएमए द्वारा आओ गांव चले कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है। जिसमें गोद लिए गांवों में हर रविवार को डाक्टरों की टीम जाती है और उन्हें तंबाकू के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूक करती है।y