पंद्रह मिनट की तेज चाल करे धड़कनों की लय दुरुस्त : शोध

X
By - भारत हलचल |20 April 2025 10:56 PM IST
लंदन, ब्रिटेन के यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के वैज्ञानिकों ने एक नये शोध में पाया है कि तेज गति से चलने (चार मील प्रति घंटे से अधिक) से हृदय लय असामान्यताओं यानी कार्डियक एरिथमिया के जोखिम को 43 प्रतिशत तक कम किया जा सकता है।
मेडिकल जनरल ‘हार्ट’ में प्रकाशित शोध में कहा गया है कि तेज गति से चलना कार्डियक एरिथमिया असामान्यताओं को कम करने का एक सुरक्षित और प्रभावी तरीका हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो इसकी चपेट के आने के बड़े जोखिम में हैं।
Next Story
