15 दिसंबर से आयुष्मान कार्ड की देशभर में सुविधा, गुजरात में भी मिलेगा कैशलेस इलाज

राजस्थान के आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े लाभार्थियों के लिए राहत की खबर है। 15 दिसंबर से राज्य का कोई भी आयुष्मान कार्ड धारक देश के किसी भी हिस्से में, खासतौर पर गुजरात के मान्यता प्राप्त अस्पतालों में कैशलेस इलाज करा सकेगा। अब तक पोर्टेबिलिटी सक्रिय नहीं होने के कारण बाहर के राज्यों में इलाज संभव नहीं हो पा रहा था, जिससे मरीजों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही थी।
सीमावर्ती जिलों के लोग वर्षों से इलाज के लिए गुजरात के अस्पतालों पर निर्भर रहे हैं। ऐसे में राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारकों को वहां मुफ्त इलाज की सुविधा नहीं मिलने से उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था। इलाज के खर्च के कारण कई परिवार कर्ज तक लेने को मजबूर हो रहे थे।इस समस्या को सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। सरकार ने प्रक्रिया में तेजी लाते हुए अब आउटबाउंड पोर्टेबिलिटी को लागू कर दिया है।
पोर्टेबिलिटी लागू होने के बाद राजस्थान के आयुष्मान कार्ड धारक देश के किसी भी राज्य में सूचीबद्ध अस्पतालों में योजना के तहत कैशलेस इलाज करा सकेंगे। इससे खासतौर पर सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी और उन्हें इलाज के लिए आर्थिक बोझ नहीं उठाना पड़ेगा।सरकार के इस फैसले से आयुष्मान योजना का लाभ अब वास्तव में देशव्यापी हो जाएगा और जरूरतमंद मरीजों को समय पर बेहतर उपचार मिल सकेगा।
