आरजीएचएस में करोड़ों का खेल:: अस्पतालों व फार्मेसियों पर 29.75 करोड़ की पेनल्टी, झुंझुनूं नंबर वन

जयपुर। राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत संचालित अस्पतालों और दवा दुकानों में जमकर अनियमितताएं हुई हैं। विधानसभा में विधायक युनूस खान के प्रश्न के लिखित जवाब में सरकार ने माना कि योजना के दौरान कई जिलों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां उजागर हुईं। कार्रवाई करते हुए अब तक करीब **29.75 करोड़ रुपए की पेनल्टी** लगाई गई, जिनमें से **20.84 करोड़ रुपए वसूले भी जा चुके हैं।**
सबसे ज्यादा पेनल्टी **झुंझुनूं जिले** में सामने आई, जहां अस्पतालों और फार्मेसियों पर **7.01 करोड़ रुपए** का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, सीकर और उदयपुर में भी करोड़ों की वसूली हुई है।
योजना के तहत मरीजों को कैशलेस इलाज की सुविधा देने के लिए निजी अस्पतालों और फार्मेसियों को पैनल पर लिया गया था। लेकिन जांच में सामने आया कि कई अस्पतालों ने **अनावश्यक जांच करवाईं, फर्जी भर्ती दिखाई और पैकेज दरों से छेड़छाड़ कर बिल बढ़ाए।**
इस खुलासे के बाद सरकार पर योजना की निगरानी और पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। आमजन के हित में शुरू हुई यह स्कीम गड़बड़ियों के चलते मरीजों की परेशानी का सबब बनती दिख रही है।
