अब रोबोट बनेंगे ‘मां’: दुनिया की पहली एआई मंत्री दीएला के 83 डिजिटल बच्चों की घोषणा

अब रोबोट बनेंगे ‘मां’: दुनिया की पहली एआई मंत्री दीएला के 83 डिजिटल बच्चों की घोषणा
X


तिराना (अल्बानिया)। तकनीक की दुनिया में एक नया इतिहास रचते हुए अल्बानिया ने एआई को सरकार का हिस्सा बना दिया है। प्रधानमंत्री एदी रामा ने घोषणा की है कि उनकी कैबिनेट में शामिल दुनिया की पहली एआई मंत्री दीएला (Diella) अब “मां” बनने वाली है। हालांकि यह मातृत्व वास्तविक नहीं बल्कि प्रतीकात्मक (symbolic) है — दीएला की मदद से 83 एआई असिस्टेंट्स तैयार किए जाएंगे, जो देश के सांसदों की कार्यप्रणाली में सहयोग करेंगे।

प्रधानमंत्री रामा ने बर्लिन ग्लोबल डायलॉग में कहा, “हमने एआई मंत्री दीएला के साथ एक बड़ा कदम उठाया है। अब वह 83 डिजिटल बच्चों को जन्म देगी, जो हर सांसद के निजी सहायक के रूप में काम करेंगे।” ये एआई असिस्टेंट्स संसद में होने वाली चर्चाओं को रिकॉर्ड करेंगे और सांसदों को उन चर्चाओं की जानकारी देंगे जो वे किसी कारणवश मिस कर देते हैं।

सितंबर 2025 में अल्बानिया ने दीएला को ‘Minister of Public Procurement’ नियुक्त किया था — यह दुनिया की पहली बार था जब किसी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को मंत्री का दर्जा दिया गया। दीएला को सरकारी खरीद प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ाने और भ्रष्टाचार रोकने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।

सरकार का कहना है कि यह कदम भविष्य की डिजिटल गवर्नेंस की दिशा में बड़ा प्रयोग है। हालांकि विशेषज्ञों ने इस पहल पर सवाल भी उठाए हैं — कि एआई को सरकारी जिम्मेदारियों में शामिल करने से कानूनी जवाबदेही और नैतिक सीमाओं को लेकर नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं।

फिलहाल दीएला और उसके “83 डिजिटल बच्चों” को लेकर दुनिया भर में चर्चा तेज हो गई है। तकनीक प्रेमियों के लिए यह एक अभूतपूर्व प्रयोग है, जो आने वाले समय में शासन व्यवस्था का चेहरा बदल सकता है।

Tags

Next Story