विशेषज्ञों नेलोगों से की ये अपील: कोरोना से अब भी हर हफ्ते 1700 लोगों की ही रही है मौत

कोरोना से अब भी हर हफ्ते 1700 लोगों की ही रही है मौत
X

साल 2019 के आखिरी के महीनों में शुरू हुई कोरोना महामारी अब भी थमी नहीं है। भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संक्रमण के मामले इन दिनों कम हैं, पर कोरोना अभी गया नहीं है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, सभी लोगों को इसके जोखिमों को लेकर सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता है। यूएस-यूके सहित कई देशों में अब भी कई वैरिएंट्स न सिर्फ सक्रिय हैं बल्कि हर हफ्ते दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोगों की संक्रमण के कारण मौत भी हो रही है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस महीने की शुरुआत में जारी एक रिपोर्ट में कहा कि संक्रमण के कारण दुनियाभर में हर हफ्ते लगभग 1,700 लोगों की मौत हो रही है। कोरोना का जोखिम अब भी कम नहीं हुआ है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने कहा है कि जिन स्थानों पर लगातार संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं वहां के लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए एक और बूस्टर वैक्सीन दिया जाना चाहिए। विशेषतौर पर 65 से अधिक आयु के लोगों को एक और टीका देकर उन्हें नए वैरिएंट्स से संक्रमण के प्रति सुरक्षित किया जा सकता है।Covid-19: कोरोना से अब भी हर हफ्ते 1700 लोगों की ही रही है मौत, विशेषज्ञों ने सभी लोगों से की ये जरूरी अपील

क्या कहते हैं डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक?

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयेस ने कहा कई देशों में जारी कोरोना के खतरे के लिए टीकाकरण कवरेज में गिरावट एक बड़ा कारण हो सकती है।

कोविड के नए वैरिएंट्स के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। हर नए उत्परिवर्तन के साथ, इस वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता और इसके संक्रमण की दर भी बढ़ जाती है। नए वैरिएंट्स की यही क्षमता कोरोना के जोखिमों और संक्रमण के मामलों के बढ़ने के लिए कारण हो सकती है। एक और वैक्सीन नए वैरिएंट्स के कारण होने वाले जोखिमों से बचाने में सहायक हो सकती है।

एक और बूस्टर वैक्सीन लेने की सलाह

इससे पहले द न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट में सीडीसी कहा था कि, अधिकांश अमेरिकियों ने बार-बार संक्रमण या वैक्सीनेशन, या फिर दोनों से कोरोनावायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा हासिल कर ली है। हालांकि अध्ययनों में देखा गया है कि टीके केवल कुछ महीनों तक ही प्रभावी रहते हैं और समय के साथ इनकी प्रभाविकता कम हो जाती है। इस जोखिम को कम करने के लिए सभी लोगों को अपडेटेड कोविड शॉट्स लेने की जरूरत है।

सीडीसी की निदेशक डॉ. मैंडी कोहेन ने वैज्ञानिकों की सर्वसम्मत सलाह को स्वीकार करते हुए टीकाकरण के एक और डोज की सिफारिश की है।

Next Story