शरीर दे रहा ये चार संकते तो सावधान हो जाएं, नहीं तो चले जाएंगे मौत के मुंह में

शरीर दे रहा ये चार संकते  तो सावधान हो जाएं, नहीं तो चले जाएंगे मौत के मुंह में
X

किडनी हमारे शरीर का वो अहम अंग है. अगर यह फेल हो जाए तो इंसान मौत के मुंह में चला जाता है. लेकिन आजकल के अनहेल्दी लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से किडनी धीरे धीरे खराब होने लगती है. अक्सर लोग किडनी खराब होने के लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं. अंत में स्थिति ये हो जाती है कि डॉक्टरों के लिए उसे बचाना मुश्किल हो जाता है. आज हम इस लेख में जानेंगे कि किडनी जब खराब हो जाती है तो वह क्या संकेत देती है.

सूजन आना

अगर आपके चेहरे, पैरों, टखनों या हाथों में बिना वजह बार-बार सूजन आ रही है तो यह किडनी फेल होने का संकेत हो सकता है. जब किडनी सही से काम नहीं करती, तो शरीर में मौजूद अतिरिक्त पानी और सोडियम बाहर नहीं निकल पाता, जिससे सूजन आने लगती है.

पेशाब में बदलाव

किडनी की खराबी का सबसे पहला असर पेशाब पर दिखता है. पेशाब का रंग गहरा पीला या भूरा होना, झागदार पेशाब आना, जलन होना या बार-बार पेशाब आना. ये सभी संकेत किडनी के फेलियर की ओर इशारा करते हैं. कभी-कभी पेशाब में खून भी आ सकता है, जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए.

हर वक्त कमजोरी

जब किडनी फेल होने लगती है, तो शरीर से टॉक्सिन्स और वेस्ट बाहर नहीं निकलते, जिससे शरीर में जहर बनने लगता है. इसका असर आपके ऊर्जा स्तर पर पड़ता है. आप बिना किसी शारीरिक मेहनत के भी थक जा रहे हैं और दिन प्रतिदिन कमजोरी का ऐहसास हो रहा है तो नींद पूरी नहीं हो पाती है.

भूख न लगना

किडनी के सही से काम न करने पर शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है. यह जब फेफड़े तक पहुंचता है तो सांस लेने में परेशानी होने लगती है. इसके साथ ही भूख में कमी आ जाती है और जी मिचलाने लगता है. कई बार लोगों को खाना देखते ही उल्टी जैसा महसूस होता है.

Next Story