कोरोना के नए वैरिएंट्स की ये प्रकृति सबसे खतरनाक,रहें इससे सुरक्षित?

कोरोना के नए वैरिएंट्स की ये प्रकृति सबसे खतरनाक,रहें इससे सुरक्षित?
X

कोरोना का खतरा दुनिया के कई देशों में तेजी से बढ़ता देखा जा रहा है। नए वैरिएंट FLiRT (KP.1 और KP.2) ने कम समय में ही सिंगापुर, अमेरिका और भारत सहित कई देशों में संक्रमण को मामलों को बढ़ा दिया है। सिंगापुर में इस नए वैरिएंट के कारण 15 दिनों में ही संक्रमण के मामलों में 90 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। भारत में नए वैरिएंट के मामले 325 के आंकड़े को पार कर गए हैं।

प्रारंभिक अध्ययनों के मुताबिक ज्यादातर संक्रमितों की सैंपल टेस्टिंग में KP.2 वैरिएंट को संक्रमण का मुख्य कारण माना जा रहा है। नए वैरिएंट की कुछ प्रवृत्ति इसे खतरनाक बनाती है जिसको लेकर विशेष सावधानी बरतते रहना जरूरी है।

अध्ययन की रिपोर्ट के मुताबिक फिलर्ट भी ओमिक्रॉन का ही हिस्सा है, हालांकि इसमें कुछ अतिरिक्त म्यूटेशन देखे गए हैं जिसने विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के नए वैरिएंट्स और इसके कारण होने वाली समस्याओं से बचाव के लिए कुछ विशेषज्ञ सालाना कोविड वैक्सीन लगवाने की सलाह देते रहे हैं।

Next Story