बारिस के साथ आ रहे मच्छरों से बचने के लिए आजमाएं ये आसान 5 टिप्स

राजस्थान में मानसून अब दस्तक दे चुका है. यह मौसम अपने साथ ठंडी हवाएं और बारिश की बूंदों के अलावा कुछ ऐसा भी लेकर आता है जो हमारे लिए खतरनाक है. जी हां, इस मौसम में मच्छरों का आतंक बढ़ भी जाता है। प्रजनन के लिए बिल्कुल परफेक्ट मौसम में ये मच्छर न सिर्फ काटने से परेशान करते हैं, बल्कि डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों का कारण भी बनते हैं। आइए जानते है कि कुछ ऐसे टिप्स जो आपको इन बीमारियों से बचने में मदद करेगी.
घर में पानी जमा न होने दें
बता दें कि रुके हुए पानी में मच्छर अंडे देते हैं, इसलिए यह सलाह दी जाती है कि कभी भी घर में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए. ऐसे में गमलों, कूलर, बाल्टी, टायर जैसी चीजों में लोगों को जलजमाव से बचना चाहिए। घर के पास मौजूद नालियों और गटर की सफाई भी नियमित करानी चाहिए.
मच्छरदानी का इस्तेमाल करें
रात के समय में मच्छर अधिक परेशान करते है. ऐसे में लोगों को सोने से पहले मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही खिड़कियों और दरवाजों पर भी जाली लगवाना बहुत जरुरी है ताकि मच्छर घर में आसानी से न आ पाए. अगर आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो मॉस्किटो रेपेलेंट क्रीम या स्प्रे का इस्तेमाल करना चाहिए.
नेचुरल तरीके से भगाएं मच्छर
मच्छरों को भगाने के लिए अगर आप केमिकल वाले स्प्रे का इस्तेमाल करने से बच रहे है तो कुछ नेचुरल तरीकों से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है. एक कटोरी पानी में नीम का तेल या कपूर डालकर कमरे में रखें. इससे निकलने वाली खुशबू से मच्छर भागते हैं. तुलसी का पौधा घर के बाहर लगाने से भी मच्छर दूर रहते हैं।
घर की सफाई और वेंटिलेशन बनाए रखें
नम और अंधेरी जगहों पर ही मच्छर ज्यादा पनपते हैं। रहने और प्रजनन के लिए रहने और प्रजनन के लिए एकदम परफेक्ट जगह होती है। इसलिए घर की सफाई और सफाईदान को ढककर रखना आवश्यक है. सुबह के समय पर्दे खोलकर धूप आने देना चाहिए ताकि कमरे की नमी कम हो।