WHO ने तीन कफ‑सिरपों पर चेतावनी जारी, मध्यप्रदेश में बच्चों की मौतों के बाद हालात तनावपूर्ण

भीलवाड़ा/भोपाल: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने सोमवार को तीन भारतीय कफ‑सिरप — **Coldrif (Sresan Pharmaceuticals)**, **Respifresh TR (Rednex Pharmaceuticals)** और **ReLife (Shape Pharma)** — को खतरनाक बताया है। WHO के अनुसार इन सिरपों में **डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG)** की मात्रा अत्यधिक होने के कारण ये जानलेवा बीमारी और गुर्दे की विफलता का कारण बन सकते हैं।
मध्यप्रदेश में Coldrif सिरप से बच्चों की मौतें हुई हैं। शुरुआती जांच में पाया गया कि DEG की मात्रा तय सीमा से लगभग 500 गुना ज्यादा थी। राज्य प्रशासन ने प्रभावित इलाकों में जांच और आपूर्ति शृंखला की पड़ताल तेज कर दी है।
WHO ने दुनियाभर के स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि यदि ये सिरप किसी भी जगह उपलब्ध हों तो तुरंत सूचना दें। **CDSCO** ने भी पुष्टि की है कि इन सिरपों का वैध या अवैध निर्यात नहीं हुआ है।
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने माता‑पिता और फार्मेसी को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। बच्चों में सिरप लेने के बाद कोई भी असामान्य लक्षण दिखे तो तुरंत अस्पताल संपर्क करने की सलाह दी गई है।
**महत्वपूर्ण:** घर में Coldrif, Respifresh TR या ReLife सिरप हो तो उपयोग तुरंत बंद करें और नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें।
