कैंसर के खिलाफ बड़ी कामयाबी की ओर दुनिया: GRP आधारित वैक्सीन पर शोध ने जगाई नई उम्मीद

नई दिल्ली
कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के खिलाफ चल रही वैश्विक लड़ाई में, वैज्ञानिकों ने एक नई और आशाजनक दिशा की ओर कदम बढ़ाया है। जीआरपी (Glucose-Regulated Proteins) पर आधारित वैक्सीन पर हो रहे शोध ने न केवल कैंसर के इलाज, बल्कि इसकी रोकथाम में भी बड़ी सफलता के संकेत दिए हैं।
मुख्य वैज्ञानिक सफलता:
GRP170 सबसे प्रभावी: शोधकर्ताओं के अनुसार, GRP प्रोटीनों में से GRP170 को सबसे अधिक प्रभावी माना जा रहा है। यह इम्यून सिस्टम को कैंसर के संपूर्ण एंटीजेन की जानकारी देता है, जिससे शरीर की प्रतिरक्षा कोशिकाएं (Immune Cells) कैंसर की पहचान कर उस पर तेजी से हमला कर सकती हैं। इसे भविष्य की कैंसर वैक्सीन के लिए 'गेम चेंजर' माना जा रहा है।
सकारात्मक प्री-क्लिनिकल नतीजे: चूहों पर हुए शुरुआती (प्री-क्लिनिकल) ट्रायल्स में इस वैक्सीन ने कैंसर की शुरुआत को सफलतापूर्वक रोका, ट्यूमर के फैलाव (Metastasis) को कम किया और सबसे अहम, लंबे समय तक प्रतिरोधक क्षमता (Long-term Immunity) बनाए रखी।
