होली इन फिल्मों के संग
शोले रिलीज होते ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है. बता दें कि मूवी में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, जया बच्चन, संजीव कपूर, अमजद खान ने काम किया था. अबतक नहीं देखी मूवी तो इसे अमेजन प्राइम पर घर बैठे देख सकते है.
मोहब्बतें एक रोमांटिक फिल्म है और इसका निर्देशन आदित्य चोपड़ा ने किया था. इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या रॉय, अमरीश पुरी और अनुपम खेर लीड रोल में नजर आये थे. फिल्म में सितारे रंगों का त्योहार मनाते दिखे है. इस फिल्म में तीन कपल के प्यार की कहानी दिखाई गई है. आप इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं.
गोलियों की रासलीला रामलीला साल 2013 में रिलीज हुई थी. इसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा, सुप्रिया पाठक, शरद केलकर ने अहम किरदार निभाया है. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है. अगर आपने इसे नहीं देखा है तो आप मूवी को अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
साल 2013 में ये जवानी है दीवानी सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है. रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण कल्कि, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, फारुक शेख नजर आए है. मूवी में होली का त्योहार दिखाया गया है और उसका बलम पिचकारी गाना बहुत पॉपुलर हुआ था. इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
रांझणा साल 2013 में रिलीज की गई थी और यह एक रोमांटिक ड्रामा है. फिल्म में धनुष और सोनम कपूर लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में कुंदन और जोया के प्यार की कहनी दिखाई है. धनुष की ये मूवी आप अमेजान प्राइम पर देख सकते हैं.
सिलसिला साल 1981 में रिलीज की गई थी. इसका निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसमें अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, रेखा, संजीव कुमार और शशि कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसमें होली का त्योहार सितारे मनाते दिखे थे.