स्कॉर्पियो की टक्कर से होटलकर्मी की मौत

स्कॉर्पियो की टक्कर से होटलकर्मी की मौत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। हनुमान नगर थाना अंतर्गत अमरवासी नहर के पास पेसाब कर लौटते समय स्कॉर्पियो की टक्कर से होटलकर्मी की मौत हो गई। 
हनुमान नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि कुचलवाड़ा कलां निवासी पप्पूलाल 46 पुत्र मोडू खटीक अमरवासी नहर के पास चाय की होटल पर मजदूरी करता था। सुबह होटल के बाहर पेसाब कर लौट रहा था, तभी एक स्कॉर्पियो ने पप्पू को टक्कर मार दी। जिससे वह नीचे गिरकर बेहौश हो गया। मोके पर उपस्थित कार मालिक रामसिंह व इनके साथी परमेश्वर गुर्जर ने पप्पू को जहाजपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने पप्पू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद पप्पू का शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के भतीजे कुचलवाड़ा कलां निवासी पंकज पुत्र कैलाश सोयल की रिपोर्ट पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।  


  

Next Story