सूचना सहायक भर्ती परीक्षा जुलाई में
X
By - Bhilwara Halchal |26 Jan 2023 12:26 PM GMT
भीलवाड़ा | विगत अनेक वर्षों से बैंक, एसएससी, रीट जैसी भर्ती परीक्षाओं में अपना परचम लहरा चुके आइकन कम्पीटीशन क्लासेज ने आगामी सूचना सहायक भर्ती परीक्षा को लेकर विशेष सेमिनार आयोजित किया. संस्थान के मुख्य मेंटर सौरभ खंडेलवाल व वरिष्ठ शिक्षक रोशन धाकड़ ने बताया कि जुलाई में 2730 पदों के लिए यह भर्ती परीक्षा होगी जिसके फॉर्म्स 25 जनवरी से 25 फ़रवरी तक भरे जायेंगे. 21 वर्ष से अधिक के सभी कंप्यूटर स्नातक, बीसीए, बीएससी (आईटी), बीटेक (कंप्यूटर साइंस, आईटी व इसी में), कंप्यूटर डिप्लोमाधारी इस परीक्षा को दे सकते है. संस्थान की निदेशिका अनुराधा चौधरी ने बताया कि 2018 में हुई इस परीक्षा में व हाल ही में हुई कंप्यूटर अनुदेशक परीक्षा में संस्थान से अनेक छात्रों का चयन हुआ है. इससे उत्साहित आइकन इस भर्ती परीक्षा के लिए भी विशेष बैच 23 जनवरी से प्रारंभ कर रहा है. साथ ही निशुल्क मार्गदर्शन भी आइकन पर उपलब्ध है.
Next Story