अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता

अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता
X


चितौड़गढ़। सैनिक स्कूल में अन्तर सदनीय फुटबॉल प्रतियोगिता स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर दीपक मलिक के निर्देशन में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन समारोह की मुख्य अतिथि स्कूल की कार्यवाहक प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव थी। बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ सदनों की टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में प्रताप हाउस ने कुश हाउस को हराया। बेस्ट फुटबॉल प्लेयर सांगा हाउस के कैडेट कृष्णा फौजदार एवं बेस्ट गोलकीपर प्रताप हाउस के कैडेट निखिल डबास रहंे। प्रतियोगिता के संयोजक चन्द्र प्रकाश गोयल थे। रेफरी का कार्य पीटीआई कंपनी हवलदार मेजर जालम सिंह ने किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने ट्रॉफी प्रदान कर बधाई दी।   
 

Next Story