सास से बहू को हुआ प्यार,तलाक़ मांगा पति से , सास बोली- मुझे बचा लो...
बुलंदशहर में एक महिला को अपनी ही सास से इस कदर इश्क हो गया कि वो अब पति को तलाक देना चाहती है. सास का आरोप है कि वे लोग बहू के कारण काफी परेशान हैं. बहू, सास के साथ रहने की जिद करती है. बात न मानने पर आत्महत्या की धमकी देती है. इस वजह से सास ने एसएसपी से मदद मांगी है. एसएसपी ने पुलिस को मामले में जांच के निर्देश दिए हैं.
'पति नहीं, सास से करती हूं प्यार...', महिला ने मांगा तलाक, बहू से परेशान,सास बोली- मुझे बचा लो
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक सास से एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसे उसकी बहू से बचा लिया जाए. सास ने कहा कि उसकी बहू उसे चाहती है. वो भी इस कदर कि अब अपने पति से ही तलाक मांग रही है. इससे पूरा परिवार परेशान हो रखा है. सास की तहरीर पर एएसपी ने पुलिस को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. मामला स्याना क्षेत्र के एक मोहल्ले का है.सास के मुताबिक, ‘बहू कहती है कि जब पहली बार उसने मुझे देखा, तभी से वो अपना दिल मुझे दे बैठी थी. उस दिन से ही उसने मेरे साथ रहने का फैसला कर लिया था. मेरे बेटे से शादी, तो सिर्फ एक बहाना था. असल में तो उसे मेरे साथ ही जिंदगी बितानी थी.’ सास ने कहा कि बहू मुझे मेरे पति के साथ भी नहीं रहने देना चाहती. वह कहती है कि तुम सिर्फ मेरी हो और तुम्हें मेरे साथ ही रहना होगा. अब पूरी जिंदगी मेरे साथ रहो. सास ने आरोप लगाया कि बहू ने मेरे साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. वह मुझे बार-बार धमकी देती है कि मैं तुम्हें बेहोशी की दवा देकर ऐसा कुछ कर दूंगी कि कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगी.