साल 2025 में धरती पर आएंगे एलियन, समय भी बता दिया, बाबा वेंगी की भविष्यवाणी से दहशत में दुनिया

फीचर |साल 2025 में दुनिया में कई अप्रत्याशित घटनाएं घट सकती हैं। बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2025 के लिए बेहद अहम दावा किया है। उन्होंने भविष्यवाणी की है इस वर्ष इंसान 2025 में अलौकिक प्राणियों के संपर्क में आएंगे। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है। 12 साल की उम्र में ही बाबा वेंगा (Baba Vanga) की आंख की रोशनी चली गई थी।
उनकी दुनिया को लेकर की गईं ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हो चुकी हैं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियां की थीं जो बिल्कुल सच साबित हुई हैं। बुल्गारिया की दृष्टिहीन बाबा वेंगा दुनिया की उन भविष्यवक्ताओं में शामिल हैं जिन पर पूरी दुनिया यकीन करती है।
बाबा वेंगा अलावा ब्राजील के भविष्यवक्ता एथोस सैलोमे ने भी एलियंस से संपर्क होने की भविष्यवाणी की है। सैलोमे की तुलना भी नास्त्रेदमस की जाती है। एथोस सैलोमे को द लिविंग नास्त्रेदमस (जीवित नास्त्रेदमस) के नाम से जाना जाता है। दोनों भविष्यक्ताओं का मानना है कि शोधकर्ता 2025 वर्ष एलियन जीवन की खोज में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करेंगे।
एलियंस से कब होगा संपर्क?
बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के मुताबिक, 2025 में पृथ्वी किसी 'प्रमुख खेल आयोजन' के दौरान अलौकिक जीवन से संपर्क स्थापित करेगी। महिला यूरो फाइनल, महिला रग्बी विश्व कप और फॉर्मूला 1 रेस के करीब आने के साथ ही सवाल खड़ा हो गया है कि एलियंस से संपर्क होने वाली घटना आखिर कब घटित होगी।
ब्राजील के एथोस सलोमे का भी मानना है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप की बदौलत दुनिया अलौकिक जीवन की खोज के बेहद करीब है। उनका कहना है कि जेम्स वेब टेलीस्कोप की बदौलत मानवता को आखिरकार दूसरे ग्रह के जीवन के अस्तित्व का उत्तर मिल जाएगा। अमेरिका की सरकार भी यूएफओ फाइलों को दुनिया के सामने ला सकती है।