दामोदर अग्रवाल के समर्थन में अमित शाह की शक्करगढ़ में 20 को जनसभा, अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा
X
शक्करगढ़ सांवरिया सालवी। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को भीलवाड़ा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा शक्करगढ़ में सुबह दस बजे होगी। इसे लेकर आज शाहपुरा कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सभास्थल और हेलीपेड का जायजा लिया।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की आमसभा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कलेक्टर राजेंद्रसिंह शेखावत, पुलिस अधीक्षक के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, विधायक गोपीचंद मीणा व अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। इससभा को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरु कर दी है। भाजपा जिलाध्यक्ष मेवाड़ा ने जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा के साथ कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। इस सभा में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
Next Story