दुर्घटनाओं से रहेंगे दूर और सफर भी होगा सुहाना, आज ही अपनी कार में रख दें ये चीजें

दुर्घटनाओं से रहेंगे दूर और सफर भी होगा सुहाना, आज ही अपनी कार में रख दें ये चीजें
X

वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर हम एक सुखी और समृद्ध जीवन की तलाश रखते हैं तो ऐसे में हमें वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों का खास ख्याल रखना चाहिए. इन नियमों का पालन कर अपने अपने जीवन में काफी सकारात्मक बदलाव कर सकते हैं. वहीं, कई बार हम जाने -अनजाने वास्तु शास्त्र में बताये गए नियमों को अनदेखा करते हैं तो ऐसे में कई बार हमें काफी अशुभ या फिर नकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल सकते हैं. आज की इस आर्टिकल में हम आपको वास्तु शास्त्र में बताई गयी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपको अपने कार में जरूर रखना चाहिए. अगर आप इन चीजों को अपने कार में रखते हैं तो इससे आपका हर सफर काफी सुहाना होता है और आप दुर्घटनाओं से भी बचे हुए रह सकते हैं.

भगवान की तस्वीर

वास्तु शास्त्र में कार के डैशबोर्ड पर भगवान की प्रतिमा को रखना काफी शुभ और सकारात्मक फल देने वाला बताया गया है. इससे आपके गाड़ी के अंदर पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होने लगता है. प्रतिमा रखने से वास्तु दोष तो दूर होते ही हैं बल्कि, इसके साथ ही दुख और मुसीबतें भी दूर हो जाती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपनी गाड़ी में शिव जी, गणेश जी या फिर मां दुर्गा की प्रतिमा रखनी चाहिए.

पानी से भरा बोतल

वास्तु शास्त्र के अनुसार आपको अपने कार के अंदर पानी से भरा बोतल जरूर रखना चाहिए. इससे आपका दिमाग शांत और एक्टिव रहता है. केवल यहीं नहीं, जब आप पानी से भरे बोतल को गाड़ी के अंदर रखते हैं तो इससे निगेटिव एनर्जी भी दूर चली जाती है.

कछुआ रखना भी शुभ

अगर आप अपने गाड़ी से निगेटिव एनर्जी को दूर रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको अपनी गाड़ी के अंदर एक कछुआ जरूर रखना चाहिए. अगर कछुए का रंग काला हो तो उसे काफी शुभ माना जाता है.

मोर के पंख

अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में आने वाली सभी बाधाएं टल जाएं तो ऐसे में आपको अपने कार के अंदर मोर का पंख, शिवजी की डमरू या फिर मां दुर्गा की एक चुनरी जरूर रखनी चाहिए. इन चीजों को अगर आप गाड़ी के अंदर रखते हैं तो ऐसे में निगेटिव एनर्जी भी आप से काफी दूर चली जाती है.

Next Story