फेस्टिव सीजन में बिना मेकअप चमक जाएगी त्वचा! फॉलो कर लें ये प्रो टिप्स

फेस्टिव सीजन में हर महिला चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग दिखे. ऐसे में कुछ महिलाएं मेकअप का सहारा लेती हैं. मेकअप से त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बे और डल स्किन पूरी तरह से छिप जाती हैं. लेकिन मेकअप लंबे समय तक नहीं चल सकता. कई बार मेरेडिकअप के कारण स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.

सुरोस्की की सीईओ और फाउंडर दीपाली बंसल कहती हैं कि बिना मेकअप के लिए निखरी त्वचा पाई जा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि हेल्दी स्किन केयर रुटीन फॉलो करें. यहां हम आपके साथ एक्सपर्ट के बताए कुछ प्रो-टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप बिना मेकअप के भी खूबसूरत स्किन पा सकती हैं.

क्लींज़िंग करें

दीपाली बंसल कहती हैं कि चेहरे त्वचा को धूल-मिट्टी से बचाना बेहद जरूरी है. प्रदूषण और त्वचा में मौजूद एक्सट्रा ऑयल स्किन को डल कर सकता है. इसके लिए आप स्किन को क्लीन करें. स्किन टाइप के मुताबिक आप अच्छे फेस वॉश का इस्तेमाल करें. ऑयली स्किन वाले जेल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन लोगों की सेंसेटिव स्किन है, वह सल्फेट फ्री क्लींज़र का इस्तेमाल करें.

हाइड्रेशन है जरूरी

रेडिएंट स्किन पाने के लिए हाइड्रेशन बेहद जरूरी है. स्किन पर मॉइश्चराइजर को अप्लाई करें. इसके लिए आप हयालूरोनिक एसिड वाले मॉइश्चराइजर चुन सकती हैं. लेकिन त्वचा को सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी हाइड्रेशन की जरूरत होती है. इसके लिए रोजाना खूब पानी भी पिएं.

सनस्क्रीन न भूलें

त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान सूरज की यूवी किरणों से होता है. ऐसे में त्वचा को बचाए रखने के लिए सनस्क्रीन लगाना शुरू कर दें. एक्सपर्ट कहती हैं कि कम से कम 30 एसपीएफ वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

ये प्रो टिप्स भी आएंगे काम

त्वचा पर हाइड्रेशन बढ़ाने के लिए शीट मास्क का इस्तेमाल करें

हफ्ते में कम से कम दो बार स्किन को एक्सफोलिएट करें

स्किन केयर रुटीन में पेप्टाइड क्रीम या सीरम को शामिल करें

सबसे जरूरी बात की खूब सारी नींद लें और पानी पिएं

Next Story