हथेली में ये है विवाह रेखा, जानें कितनी होगी शादी, कैसे होंगे ससुराल वालें
दुनिया में हर व्यक्ति को अपने जीवन साथी के बारे में जानने की इच्छा होती है. हर कोई जानना चाहता है कि उसकी शादी लव मैरिज होगी या अरेंज. हस्तरेखा शास्त्र में जीवन साथी से जुड़े राज बताए गए हैं. उनके अनुसार हथेली पर विवाह रेखा या विवाह रेखा से आप अपने विवाह, प्रेम और जीवन साथी से जुड़े कई राज जान सकते हैं. आइए जानें विवाह रेखा से जुड़ी खास बातें.
कहां होती है विवाह रेखा
जीवन साथी से जुड़ी जानकारी जानने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि हथेली में विवाह रेखा कहां होती है. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथ के बाहरी हिस्से से छोटी उंगली के नीचे और हृदय रेखा के ऊपर से शुरू होकर बुध पर्वत की ओर जाने वाली रेखा को ‘विवाह रेखा’ कहते हैं. हथेली में इस रेखा की संख्या और इसकी संरचना आपके विवाह और प्रेम से जुड़ी जानकारी देती है.
विवाह रेखा पतली या टूटी है तो क्या है इसका मतलब
अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा पतली या टूटी हुई है तो यह संकेत है कि ऐसे लोग विवाह के प्रति उदासीन होते हैं और इनका वैवाहिक जीवन सुखी नहीं होता. इनके और इनके जीवनसाथी के बीच हमेशा उथल-पुथल और कलह का माहौल बना रहता है.
लाल और गुलाबी रेखा का क्या है संकेत
अगर आपकी हथेली में विवाह रेखा शुरुआत में स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं दे रही है लेकिन आगे बढ़ने के साथ-साथ यह गुलाबी और गहरी होती जा रही है तो इसका मतलब है कि आपके वैवाहिक जीवन में शुरुआत में उत्साह और उमंग की कमी रहेगी लेकिन समय के साथ आप दोनों के बीच का रिश्ता मजबूत और गहरा होता जाएगा.