करवा चौथ पर पत्नी को क्या दें तोहफा? कंफ्यूजन को करें दूर, गिफ्ट में दें ये चीजें
इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर 2024 रविवार को पड़ा है. मान्यताओं के अनुसार अपने पति के लिए निर्जला उपवास रखने पर पत्नियों को उनके पति का साथ मिलता है. इस दिन पत्नियां अपने पति की सुरक्षा, खुशहाली और लंबी आयु के लिए रात को जबतक वह चांद को नहीं देख लेती हैं तबतक अन्न और जल ग्रहण नहीं करती है. केवल यहीं नहीं, जो पति होते हैं वे अपनी पत्नियों को तरह-तरह के तोहफे देकर अपने प्यार को जताते हैं. आज की यह आर्टिकल उन पतियों के लिए काफी काम की होने वाली है जिन्हें इस बात को लेकर कंफ्यूजन बना हुआ है कि आखिर वे अपनी पत्नी को इस करवा चौथ तोहफे में दें तो दें क्या. आज हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आये हैं जिनमें से आपको कोई सी भी चीज अपनी पत्नी को तोहफे में दे सकते हैं.
ट्रेंडिंग ज्वेलरी सेट
शायद ही कोई ऐसी महिला हो जिन्हें ज्वेलरी का शौक न हों या फिर जिन्हें ज्वेलरी पहनना पसंद न हों. ज्वेलरी का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपनी पत्नी को काफी महंगा डायमंड या फिर प्लैटिनम की ही कोई चीज गिफ्ट करें. आप अपनी पत्नी को सिल्वर या फिर गोल्ड की भी ज्वेलरी गिफ्ट कर सकते हैं. गिफ्ट करने से पहले आपको अपनी पत्नी से उनकी पसंद के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए.
मेकअप सेट
अगर आपको पत्नी को मेकअप करना या फिर खुद को हमेशा तैयार करके रखना पसंद है तो ऐसे में आप उन्हें मेकअप किट भी गिफ्ट कर सकते हैं. आप पर्सनलाइज्ड गिफ्ट सेट भी तैयार करा सकते हैं. इस किट में आप सिन्दूर, चूड़ी, बिंदी, काजल जैसी चीजों को भी ऐड कर सकते हैं. यह तोहफा आपकी पत्नी को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.
साड़ी या फिर ड्रेस
अगर आपकी पत्नी को तरह-तरह के कपड़े पहनकर तैयार होना पसंद है तो ऐसे में आप उन्हें एक खूबसूरत सी साड़ी या फिर एक ट्रेंडी ड्रेस तोहफे में दे सकते हैं. केवल यहीं नहीं, इस साड़ी या फिर ड्रेस के साथ आप उन्हें उनकी पसंद के हील्स, घड़ी या फिर पर्स भी तोहफे में दे सकते हैं.
स्मार्टफोन या फिर गैजेट
अगर आपकी पत्नी को टेक का शौक काफी ज्यादा है तो ऐसे में आप उन्हें उनकी पसंद के स्मार्टफोन ब्रैंड का लेटेस्ट मॉडल गिफ्ट कर सकते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर वह अपनी हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा चिंतित रहती है तो ऐसे में आप उन्हें स्मार्टवॉच भी तोहफे में दे सकते हैं.