गर्दन पर जमे जिद्दी कालेपन को दूर करना है आसान, आजमाएं ये नुस्खें

गर्दन पर जमे जिद्दी कालेपन को दूर करना है आसान, आजमाएं ये नुस्खें
X

करवा चौथ का त्योहार आने वाली 20 अक्टूबर की तारीख को मनाया जाएगा. महिलाएं अपने श्रंगार, कपड़े और मेकअप पर ज्यादा ध्यान देती हैं. हांथों की मेहंदी से तो पैरों में बिछिया या दूसरी चीजों से खूबसूरती बढ़ा ली जाती है. पर अधिकतर महिलाएं गर्दन में जमे कालेपन को नजरअंदाज कर देती हैं. गर्दन पर जमे इस जिद्दी कालेपन के कारण कभी-कभी शर्मिंदिगी झेलनी पड़ जाती है. लेजर या महंगे ट्रीटमेंट से इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है पर ये हर कोई करा ले ऐसा संभव नहीं है. गर्दन पर आई इस डार्कनेस को कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर कम या दूर किया जा सकता है.

गर्दन पर छाए कालेपन को आप भी इस दूर करना चाहती हैं तो चलिए आपको कुछ ऐसे स्किन केयर होम रेमेडीज के बारे में बताते हैं जो इसे कम कर सकते हैं. मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में केमिकल होते हैं जिनसे रिएक्शन का डर रहता है. पर ये घरेलू उपाय कम नुकसान में बेहतर रिजल्ट दे सकते हैं. जानें इनके बारे में…

क्यों आता है कालापन?

गर्दन, कोहनी और घुटनों पर स्किन ज्यादा डार्क होती है. अब सवाल है कि सांवले रंग वाले लोगों के साथ ऐसा क्यों होता है? ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब पता नहीं होता. एक्सपर्ट्स का कहना कि शरीर के कुछ हिस्सों में मेलेनिन ज्यादा होता है और इसी कारण इस जगह की स्किन बाकी जगहों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा डार्क होती है. मेलेनिन से ही हमारा रंग तय होता है. भारतीय लोगों में मेलेनिन की मात्रा ज्यादा होती है इसलिए यहां ज्यादातर लोग सांवले रंग वाले होते हैं.

ऐसे गर्दन से कालेपन को करें दूर? home remedies to reduce darkness on skin

आलू का रस

स्किन पर अगर टैनिंग या डार्कनेस आ गई है तो इससे निजात पाने के लिए आलू का रस लगाना चाहिए. आलू के रस में मौजूद स्टार्च स्किन को अंदर से रिपेयर करके ग्लोइंग बनाता है. आपको बस कटोरी में आलू का रस लेना है और इसे गर्दन, कोहनी या दूसरी डार्क स्किन वाले हिस्से पर लगाना है. सूख जाने पर इसे नॉर्मल पानी से साफ कर लें. आप चाहे तो इसे चेहरे पर लगाकर भी टैनिंग को कम कर सकते है पर पहले पैच टेस्ट जरूर करें.

बेकिंग सोडा में नींबू

गर्दन पर जमी डार्कनेस को कम करने के लिए आप बेकिंग सोडा की हेल्प ले सकते हैं. इसके लिए एक कटोरी में आधे नींबू का रस लें और इसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिलाएं. इन दोनों में ही एसिडिक गुण हैं जो स्किन पर जमे कालेपन को कम कर सकते हैं. इसे लगाने के कुछ मिनट बाद ही रिमूव कर दें.

कोलगेट में नींबू, हल्दी, बेकिंग सोडा

गर्दन या कोहनी पर जमी डार्कनेस को कम करने का एक बेस्ट ऑप्शन दांत साफ करने वाला कोलगेट भी है. सोशल मीडिया पर स्किन को क्लीन करने वाले कोलगेट के क्लीनिंग हैक्स मौजूद हैं. इन्हीं में से एक कोलगेट, नींबू, हल्दी और बेकिंग सोडा वाला भी है. एक कटोरी में थोड़ा कोलगेट लें और इसमें नींबू का रस, हल्दी और बेकिंग सोडा मिलाएं. अब इसे गर्दन पर लगाएं और यूज किए हुए नींबू की खाल से मसाज करें. इसका असर चुटकियों में नजर आएगा.

हल्दी का नुस्खा

आप त्वचा को हल्दी से भी ग्लोइंग बना सकते हैं क्योंकि ये एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक एजेंट के रूप में जानी चाहिए. हल्दी में मौजूद तत्व हमारी स्किन को चमकदार या ग्लोइंग बना सकते हैं. आपको बस आधा चम्मच हल्दी में नींबू का रस मिलाना है और इसे डार्कनेस झेल रही गर्दन पर मास्क की तरह लगाएं. इसे हटाने के लिए नॉर्मल वाटर का यूज करें. आखिर में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.

Next Story