करवा चौथ पर चमकेगा लुक, जब पहनेंगी ये बजट फ्रेंडली एक्सेसरीज
करवा चौथ के मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए ढेर सारा खर्चा करने की जरूरत नहीं है. आप बजट में भी कई ऐसी चीजों को खरीद सकती हैं, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा दें. कम कीमत वाली स्टेटमेंट ज्वैलरी से लेकर अलग-अलग तरह की एक्सेसरीज तक, आप करवा चौथ पर इन्हें स्टाइल करके खूबसूरत लग सकती हैं.
गार्गी बाय पीएन गाडगिल एंड सन्स के को-फाउंडर आदित्य मोदक कहते हैं कि कुछ महिलाएं अपनी फैशन एक्सेसरीज में काफी सारा खर्च कर देती हैं. लेकिन बजट में भी स्टाइल स्टेटमेंट बनाया जा सकता है. आइए आपको कुछ ऐसी बजट फ्रेंडली एक्सेसरीज के बारे में बताते हैं, जो करवा चौथ के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती हैं.
हैंड फिनिश्ड डेज़लिंग पर्ल ब्रेसलेट
हाथों से बना ये खूबसूरत पर्ल ब्रेसलेट एक अनोखा पीस है, जो किसी भी फेस्टिव लुक में चार-चांद लगा सकता है. हाई क्वलिटी वाले मटीरियल से तैयार किए गए ब्रेसलेट में एक सधी हुई कारीगरी और चमकदार मोती नजर आते हैं. पारपंरिक आउटफिट के साथ पहनने के लिए ये बिलकुल परफेक्ट है.
फेयरीटेल ड्रीम चेन पेंडेंट
किसी भी फेस्टिव आउटफिट के साथ ये आकर्षक फेयरीटेल ड्रीम चेन पेंडेंट एक जादुई प्रभाव डालते हैं. इसका अलग बारीक डिजाइन आपकी खूबसूरती को और बढ़ाता है. ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ ये चेन पेंडेंट काफी खूबसूरत लगेगा.
पर्ल ड्रॉप इयररिंग्स
सिल्वर में बने ये खूबसूरत पर्ल ड्रॉप टॉप्स सादगी और सुंदरता का बिलकुल सही मेल हैं. चमकदार मोतियों और स्लिक सिल्वर के साथ ये पारंपरिक और मॉडर्न दोनों ही तरह के कपड़ों पर अच्छा लगेगा. हल्के-फुलके और सदाबहार इयररिंग्स त्योहार के मौकों के लिए बिलकुल सही एसेसरी है.
किफायती लेकिन खूबसूरत एक्सेरीज और एथनिक आउटफिट लुक करवा चौथ के लिए परफेक्ट है. आप अपने बजट को ध्यान में रखते हुए परंपरा और स्टाइल को अपना सकती है. हालांकि, आप अपनी पसंद के मुताबिक एक्सेसरीज कस्टमाइज करवा सकती हैं.