इस दिवाली अपनों के लिए प्लान करें ट्रैवल गिफ्ट, ये डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट

इस दिवाली अपनों के लिए प्लान करें ट्रैवल गिफ्ट, ये डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट
X

दिवाली आते ही हम सभी सोचते हैं कि इस बार क्या खास गिफ्ट दिया जाए. ज्यादातर पारंपरिक तरीकों को फॉलो करते हुए मिठाई या दूसरे गिफ्ट्स देते हैं. लेकिन इस दिवाली अगर आप अपनों को थोड़ा सरप्राइज करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ हटकर गिफ्ट दे सकते हैं. तो क्यों न इस बार कुछ नया ट्राई करते हुए अपने करीबी लोगों को रोमांच, सुकून और खूबसूरत यादों से भरी एक ट्रिप गिफ्ट करें?

पिकयॉरट्रेल के को-फाउंडर हरी गणपति कहते हैं कि फेस्टिव ट्रैवल ट्रेंड्स रिपोर्ट 2024 के मुताबिक, इस साल 64% भारतीय पहले ही दिवाली के लिए अपनी ट्रिप्स प्लान कर चुके हैं और 41% लोग लक्ज़री ट्रिप्स पर खर्च कर रहे हैं. वैसे भी ट्रैवल ट्रिप गिफ्ट करके आप उन्हें अलग तरह अपनेपन का अहसास करवाएंगे.चाहे आप लग्जरी वेकेशन प्लान कर रहे हों या बजट में शानदार डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे हों, ये कुछ अनोखे गंतव्य आपके इस खास मौके को और भी यादगार बना देंगे.

जापान ट्रैवल

अगर थोड़ा लग्जरी ट्रैवल प्लान कर रहे हैं तो जापान बकेट लिस्ट का हिस्सा होना चाहिए. माउंट फूजी की खूबसूरत सैर हो या हिरोशिमा की ऐतिहासिक धरोहर- ये ट्रिप नेचर और इतिहास प्रेमियों के लिए एक सपना सच होने जैसा होगा. यहां आपको प्राचीन परंपराएं और आधुनिकता का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. यहां जाने के लिए अनुमानित खर्च 2 लाख रुपए प्रति व्यक्ति होगा.

तुर्किए

अपने चाहने वालों को तुर्किए की ट्रैवल टिकट गिफ्ट करें. यहां इतिहास, संस्कृति और नेचर का अनूठा मेल है. यहां जाकर कैप्पाडोसिया में हॉट एयर बैलून का मजा लिया जा सकता है. तुर्की पूर्व और पश्चिम का शानदार मेल है. यहां जाने का अनुमानित खर्च डेढ़ से दो लाख रुपए होगा.

फिनलैंड

नॉर्दन लाइट्स के नज़ारे तो बेहद खूबसूरत हैं. आप फिनलैंड की टिकट भी बुक करवा सकते हैं. यहां जाकर आपके स्पेशल गेस्ट सांता क्लॉज विलेज की सैर कर सकते हैं. यहां जाने का अनुमानित खर्च डेढ़ से 3 लाख रुपए का है.

वियतनाम

अगर आप बजट में बेहतरीन ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वियतनाम परफेक्ट है. हनोई की हलचल भरी गलियों से लेकर दा नांग के शांत समुद्र तटों तक, ये जगह आपको हर पल कुछ नया और खूबसूरत अनुभव देगी. यहां महज 50 हजार में ट्रिप प्लान की जा सकती है.L

Next Story