सर्दी के दिनों में राजस्थान की इन पांच जगहों पर घूमने का अलग ही है मजा
राजस्थान अपनी ऐतिहासिक इमारतों के साथ ही भौगोलिक खासियत, स्वादिष्ट व्यंजनों, कमाल की संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. यहां पर घूमना मतलब अपनी लाइफ में एक ऐसा एक्सपीरियंस एड कर लेना, जिसमें हमारे देश के समृद्ध इतिहास से जुड़ी बेहतरीन नॉलेज मिलेगी. राजस्थान काफी गर्म जलवायु वाला राज्य है, इसलिए यहां गर्मी में घूमना थोड़ा मुश्किल हो सकता है वहीं सर्दियों में घूमना ज्यादा आरामदायक रहता है. राजस्थान की कुछ ऐसी जगहें हैं जहां की ब्यूटी सर्दी के मौसम में और भी ज्यादा बेहतरीन हो जाती है और इन जगहों को एक्सप्लोर करना आपके लिए शानदार अनुभव रहने वाला है.
राजस्थान में बने राजा-महाराजाओं के किले पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं. देश के साथ ही विदेशी लोग भी यहां पर घूमना काफी पसंद करते हैं, इसलिए यह जगह एक पॉपुलर टूरिस्ट प्लेस है. फिलहाल जान लेते हैं राजस्थान की उन जगहों के बारे में जहां आप सर्दी के दिनों में विजिट कर सकते हैं.
माउंट आबू जाएं
राजस्थान में माउंट आबू एक पहाड़ी जगह है और यहां का मौसम काफी सुहाना रहता है. वहीं सर्दियों की शुरुआत में तो इस जगह आना आपके लिए यादगार रहेगा. यहां पर पहाड़ों की हरियाली दिल खुश कर देगी और कपल्स के लिए तो ये बेस्ट जगह है. हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी माउंट आबू काफी लोकप्रिय है.
‘झीलों का शहर’ उदयपुर
सर्दी के दिनों में आप उदयपुर विजिट कर सकते हैं. यहां पर पिछोली झील का नजारा तो शानदार है ही, इसके अलावा यहां पर दूध तलाई झील, गोवर्धन सागर, स्वरूप सागर झील, फतेह सागर झील, कुमारी तालाब, रंगसागर झील मिलाकर कुल सात झीले हैं. इसलिए सर्दी के दिनों में यही की ब्यूटी देखने लायक होती है.
रणथंभौर जाना रहेगा रोमांचक
राजस्थान में स्थित रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान को घूमना रोमांच से भर देने वाला एंक्सपीरियंस होगा. यहां पर अक्टूबर से मार्च के बीच में ट्रिप प्लान करना अच्छा माना जाता है. इस दौरान यहां का तापमान कम रहता है और पार्क का मौसम भी काफी सुहाना रहता है. इसलिए इस दौरान वन्यजीवों की गतिविधियां बढ़ जाती हैं और आप धूप सेंकते हुए बाघों का दीदार कर सकते हैं.
‘गोल्डन सिटी’ जैसलमेर
राजस्थान की गोल्डन सिटी कहा जाने वाला जैसलमेर एक ऐसी जगह है जहां सर्दी के दिनों में घूमना ज्यादा आरामदायक रहेगा, क्योंकि यहां पर दूर तक रेत के मैदान हैं और इस वजह से दिन में तापमान काफी ज्यादा हो जाती है. सर्दियों के शुरुआत के मौसम या फिर सर्दी जब खत्म होने वाली हो तब जेसलमेर जाना काफी बढ़िया रहेगा. यहां पर रात में दोस्तों के साथ बोन फायर करना कमाल रहेगा. हालांकि इस दौरान सेफ्टी का ध्यान रखना जरूरी है. वहीं आप रेगिस्तान सफारी, पैराग्लाइडिंग, जैसी आउटडोर एक्टिविटी कर सकते हैं.
भरतपुर में हैं पक्षियों की कई प्रजातियां
राजस्थान के भरतपुर जाने के लिए भी नवंबर से फरवरी का टाइम बेस्ट रहेगा. दरअसल इस दौरान यहां पर आप केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान विजिट कर सकते हैं जहां पर आप कई प्रजातियों के खूबसूरत पक्षियों को दीदार कर सकते हैं. यह जगह सबसे ज्यादा लोगों को आकर्षित करती है. इसके अलावा आप भरतपुर पैलेस और संग्रहालय, लक्ष्मी मंदिर, लोहागढ़ किला, डीग, आदि जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.