दिल्ली में ही हो जाएगा प्री वेडिंग शूट, ये जगहें हैं बेस्ट

दिल्ली में ही हो जाएगा प्री वेडिंग शूट, ये जगहें हैं बेस्ट
X

शादी में कई तरह प्री और पोस्ट वेडिंग फंक्शन होते हैं. जिनकी तैयारियां पहले से ही शुरु कर दी जाती हैं. लेकिन आजकल प्री-वेडिंग फोटोशूट भी बहुत ही ज्यादा ट्रें में हैं. शादी से पहले कपल्स अलग-अलग खूबसूरत जगहों पर जाकर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते हैं. कुछ लोग अपने ही शहर में तो कई लोग दूरी जगहों पर जाकर फोटोशूट करवाते हैं. जैसे कई लोग पहाड़ों पर तो कई हरियाली वाली जगह पर फोटोशूट करवाना पसंद करते हैं.


अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यहां पर प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बहुत सी बेहतरीन जगहें हैं. दिल्ली में कई पार्क और ऐतिहासिक जगहें हैं जहां आप जाकर फोटोशूट करवा सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में

संजय झील

अगर आप प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए दिल्ली में ही हरे-भरे पेड़ पौधों और झील वाली जगह की तलाश में हैं तो आप संजय झील भी आ सकते हैं. पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में स्थित संजय झील बहुत ही सुंदर है. यहां पर आसपास के लोग सैर करने और शांति से समय बिताने के लिए आते हैं. यहां पर बोटिंग करने का अवसर भी मिल सकता है. प्री-वेडिंग के लिए ये जगह भी बेस्ट रहेगी.

रेल म्यूजियम

कई लोगो दिल्ली के रेल म्यूजियम भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए चुनते हैं. ये फोटोशूट के लिए एक परफेक्ट लोकेशन है. यह पुराने समय से लेकर आधुनिक हर भारतीय रेल का संग्रह है. यूनिक स्टाइल और डीडीएलजे फिल्म स्टाइल रोमांटिक टच फोटोशूट करवाने के लिए ये जगहें भी चुन सकते हैं. लेकिन यहां आपको एंट्री और फोटोशूट के लिए अलग टिकट लेनी पड़ेगी.

कुतुब मीनार

दिल्ली की ऐतिहासिक जगह कुतुम मीनार भी प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए एकदम परफेक्ट रहेगी. यहां पर आपको हरे-भरे पेड़-पौधों के बीच में फोटोशूट करवाने का मौका मिलेगा लेकिन यहां पर एंट्री टिकट के अलावा फोटोशूट के लिए अलग से परमिशन और टिकट लेनी होगी.

हौज खास विलेज

आउटडोर फोटोशूट करवाने के लिए साउथ दिल्ली में स्थित हौज खास भी परफेक्ट ऑप्शन है. यहां पर कई पार्क और ऐतिहासिक जगह जैसे कि किला है. उसके साथ ही हरे-भरे पेड-पौधों, घास और झील के सुंदर प्राकृतिक दृश्य के बीच आपकी फोटो बिल्कुल परफेक्ट आएंगी. हौज खास फोर्ट, डियर पार्क, हौज खास से स्टाइलिश गलतियां में फोटोशूट करवा सकते हैं.

Next Story