दिवाली के बाद त्वचा को ऐसे करें डिटॉक्स, फीकी नहीं पड़ेगी चमक!

दिवाली के बाद त्वचा को ऐसे करें डिटॉक्स, फीकी नहीं पड़ेगी चमक!
X

दीवाली त्योहार आने में 10 दिन से भी कम समय बचा है. ये साल का सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है. इसकी शुरुआत धनतेरस से ही शुरू हो जाती है. दिवाली पर लोग कई सारी मिठाईयां और पकवान खाते हैं. लेकिन इन डीप फ्राईड फूड का न सिर्फ हमारी सेहत बल्कि स्किन पर भी बुरा असर देखने को मिलता है.

डस्की इंडिया की फाउंडर आशा तंवर कहती हैं कि त्योहारों को बाद स्किन का ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है. तली हुई खाने-पीने की चीजें, मेकअप का लगातार इस्तेमाल करना और देर रात तक जागना- इन सबका हमारी स्किन पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में त्योहार खत्म होने के बाद त्वचा को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है.

रहें हाइड्रेट

एक्सपर्ट कहती हैं कि दिवाली के बाद पटाखों से होने वाले प्रदूषण के कारण त्वचा ड्राई हो सकती है. इसके चलते एक्ने-पिंपल की समस्या हो सकती है. इसलिए स्किन को अच्छी तरह से फेस वॉश से साफ करें. इससे त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी निकल जाएगी. रोजाना कम से कम 8 गिलास पानी पिएं.

डाइट में इन चीजों को करें शामिल

अपनी डाइट में हरी सब्जियां जैसे- पालक और केल को शामिल करें. ये विटामिन ए और सी से भरपूर होती हैं. इसके साथ ही, खीरे जैसे स्किन को हाईड्रेट रखने वाली चीजों को भी शामिल करें. इससे बॉडी में मौजूद टॉक्सिंस निकलते हैं और स्किन भी हेल्दी रहती है.

एक्सफोलिएट करें

त्योहार के बाद एक अच्छा स्क्रब बाथ जरूर करें. ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिनमें शिया, ऑलिव और ज़िमेनिया भरपूर मात्रा में पाए जाते हों. ये हमारी स्किन क हाइड्रेट रखने का काम करते हैं.यह मृत त्वचा कोशिकाओं को बाहर निकालने में मदद कर सकता है.

एसेंशियल ऑयल

अपनी त्वचा पर नियमित रूप से एसेंशियल ऑयल का प्रयोग करें. इससे चेहरे की मसाज करें. एसेंशियल ऑयल त्वचा की गहराई तक जाते हैं, जिससे स्किन हाइड्रेट रहती है.एक्सपर्ट कहती हैं किदिवाली के जश्न के बाद कुछ दिनों तक किसी भी तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें और त्वचा को थोड़ी सांस लेने दें.

Next Story