घर पर रखी है दिवाली पार्टी, तो इन टेस्टी स्नैक्स से करें डबल एंजॉय

घर पर रखी है दिवाली पार्टी, तो इन टेस्टी स्नैक्स से करें डबल एंजॉय
X

दिवाली का त्योहार मिठाईयों और पकवान के बिना अधूरा है. 5 दिन तक चलने वाले इस त्योहार की तैयारियों कई दिन पहले से ही शुरू हो जाती है. दीपावली ऐसा त्योहार है- जिसमें लोग न सिर्फ अपने परिवार के साथ बल्कि अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मिलकर खुशियां मिलाते हैं. लोग एक-दूसरे को तोहफे देते हैं और खूब सारे स्वादिष्ट पकवानों का आनंद लेते हैं.

कुछ लोग अपने घर में खासतौर पर दिवाली पार्टी होस्ट करते हैं. तो ऐसे में दीवाली का मजा दोगुना करने के लिए आप घर पर तरह-तरह की मिठाईयां और स्नैक्स भी बना सकते हैं. चलिए इस स्पेशल मौके के लिए आपको स्वादिष्ट स्नैक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

दही भल्ले

दिवाली पर हल्का और टेस्टी स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो दही भल्ले बना सकती हैं. इसके लिए आप उड़द की दाल, दही और मसाले की जरूरत होगी. दिवाली की पार्टी के दौरान आप मेहमानों को दही भल्ले इमली की चटनी के साथ परोस सकते हैं.

मूंग दाल का हलवा

इस खास त्योहार पर मूंग दाल का हलवा भी बना सकती हैं. स्वीट डिश में इस ऑप्शन को रख सकती हैं.इसे बनाने के लिए आपको मूंग दाल, घी, चीनी और मेवे की जरूरत होगी. यकीन मानिए इसे खाकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

पकौड़े

पकौड़े तो सदाबहार स्नैक्स हैं. दिवाली पर आप आलू, प्याज, गोभी और पालक समेत तमाम तरह के पकौड़े बना सकती हैं. इन्हें आप धनिया-पुदीना की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं. पकौड़े लगभग हर किसी को पसंद होते हैं और इनके स्वाद से बोरिंग भी फील नहीं होगा.

नमक पारे

अगर आप डिशेज बनाने में ज्यादा समय नहीं देना चाहती हैं तो नमक पारे भी भी बना सकती हैं. इसे बनाने में कम समय लगेगा. नमक पारे बड़ों से लेकर बच्चों तक को पसंद आते हैं. इसे बनाकर आप एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके रखें. जब मेहमान आएं तो उन्हें चाय के साथ परोसें, ताकि वो इसे चाव से खाएं। ये खाने में स्वादिष्ट लगते हैंय

Next Story