ड्राई स्किन के कारण चेहरा नजर आता है डल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

ड्राई स्किन के कारण चेहरा नजर आता है डल, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
X

नवंबर की शुरुआत में मौसम में बदलाव होने लगा है. गर्मी के राहत मिली है और ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. लेकिन इस दौरान सेहत और स्किन दोनों की एक्स्ट्रा केयर करने की जरूरत होती है, क्योंकि इस मौसम में ठंडी हवाओं के कारण स्किन ड्राई होने लगती है. इसलिए इस मौसम में ड्राई स्किन वालों की समस्या थोड़ी ज्यादा बढ़ सकती है. स्किन ड्राई होने के कारण खिंची-खिंची महसूस होती है और डल लगने लगती है.

अगर आपकी स्किन पहले से ही काफी ड्राई है तो इस मौसम में आप घर पर मौजूद नेचुरल चीजों का उपयोग कर फेस पैक तैयार कर सकते हैं जिससे की आप स्किन पर नमी के साथ ग्लो बरकरार रहे. आइए जानते हैं उन नेचुरल चीजों के बारे में

पपीता और शहद

ड्राई और डल स्किन पर ग्लो वापिस लाने के लिए आप पपीता और शहद का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. इसके लिए आपको दो बड़े चम्मच मैश किया हुआ पपीता लेना है और उसमें एक बड़ा चम्मच शहद मिलाकर एक मुलायम पेस्ट तैयार करना है. आप हफ्ते में दो बार इस फेस पैक को चेहरे पर लगा सकते हैं.

केले का फेस मास्क

केले में विटामिन ए और सी दोनों ही मौजूद होते हैं. विटामिन एक स्किन को टेक्सचर को सही करने और कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकता है, जो स्किन के लिए जरूर होता है. साथ ही केले में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो एजिंग साइन और झुर्रियों की समस्या को कम करने में मदद कर सकते हैं ऐसे में आप केले का फेस पैक बना सकते हैं. इसके लिए आपको 1 केला लेकर उसे अच्छे से मैश करना है और इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर सॉफ्ट पेस्ट तैयार करना है. अब इस मिश्रण को चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाए रखने के बाद फेस वॉश करें.

हल्दी और दूध

हल्दी और दूध दोनों की स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं. दूध स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स और धूल-मिट्टी को हटाने में मददगार साबित हो सकता है वहीं हल्दी में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट स्किन पर ग्लो लाने का काम कर सकते हैं. 1 चम्मच हल्दी पाउडर में 1 चम्मच दूध मिलाकर आप अपने चेहरे पर हफ्ते में एक बार लगा सकते हैं.

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी ऑयली और ड्राई स्किन दोनों के लिए ही फायदेमंद साबित होती है. इसके इस्तेमाल से चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाने में मदद मिल सकती है. इसे आप 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं. आप हफ्ते में 1 या 2 बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Next Story