क्या आप भी चेहरे पर लगाते हैं फिटकरी? जानें इसके फायदे और नुकसान
फिटकरी जिसे पोटेशियम एलम के नाम से भी जाना जाता है. इसका इस्तेमाल लोग कई तरह से करते हैं. ये एक नेचुरल मिनरल है जिसका उपयोग कई तरह के कामों में किया जा सकता है. फिटकरी में एंटीसेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं. फिटकरी के पानी से अगर सिकाई की जाए तो इससे सूजन और दर्द में आराम मिलता है. इसलिए कई लोग पैरों की सिलाई के लिए गर्म पानी में फिटकरी डालकर उसका उपयोग करते हैं. कुछ लोग फिटकरी का उपयोग स्किन केयर के लिए करते हैं. आपने भी सुना होगा कि इसके उपयोग से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों और झाइयों को कम करने में मदद मिलती है.
स्किन केयर के लिए फिटकरी का भी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन हर किसी की स्किन टाइप और उसकी जरूरतें अलग-अलग होती हैं ऐसे में चेहरे पर फिटकरी का उपयोग किसी एक्सपर्ट की सलाह के ही करना चाहिए. क्योंकि अगर ये सूट न करें तो इससे शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है. आइए जानते हैं चेहरे पर फिटकरी का उपयोग किसी एक्सपर्ट की सलाह के ही करना चाहिए. क्योंकि अगर ये सूट न करें तो इससे शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है. आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में
फिटकरी के फायदे
फिटकरी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण चेहरे पर बढ़े हुए पोर्स को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा इसका उपयोग करने से मुंहासे और दाग-धब्बों की समस्या को कम करने में मदद मिल सकती है. ये डेड स्किन सेल्स को हटाने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मददगार साबित हो सकती है. ये पोर्स को कसने में मदद करती है. ऐसे में बहुत से लोग इसका उपयोग करते हैं. फिटकरी स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को सोखने में मददगार साबित हो सकती है.
फिटकरी के नुकसान
फिटकरी स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को सोखने में मदद करती है जिसके कारण स्किन ड्राई और रूखी हो सकती है. इसके अलावा अगर ये स्किन पर सूट न की या फिर सेंसिटिव स्किन वालों के लिए फिटकरी के कारण स्किन से जुड़ी सम्साए जैसे कि खुजली, रेडनेस और जलन की परेशानी झेलनी पड़ सकती है. कुछ लोगों के फिटकरी से एलर्जी हो सकती है जिसके कारण उन्हें स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.