सर्दियों के मौसम में स्किन हो जाती है ड्राई? इन चीजों से लौटेगी नमी
सर्दी का मौसम त्वचा से नमी खींच लेता है, जिस कारण स्किन रूखी और बेजान सी भी नजर आने लगती है. सर्दी के मौसम में हाथों का रूखा होना, होठों और गालों का फटना, आम समस्या है. ठंड के मौसम में होने वाली ये परेशानी व्यक्ति की खूबसूरती को कम कर देती है, जिससे उसका आत्मविश्वास भी बहुत कम हो जाता है. ठंड के मौसम में त्वचा की खोई हुई नमी लौटाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट भी उपलब्ध हैं, लेकिन इनमें से कई प्रोडक्ट खतरनाक केमिकल से बने होते हैं, जिस कारण कई लोग इनका प्रयोग करना पसंद भी नहीं करते हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसे घरेलू उपायों के बारे में बताया गया है, जिसके इस्तेमाल से आप ठंड के मौसम में भी रूखी त्वचा की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं और इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन में नमी भी बनी रहेगी.
फ्रेश मलाई
सर्दी के मौसम में आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई हो जाती है तो आप अपनी स्किन में फ्रेश मलाई का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रात में सोने से पहले थोड़ी मात्रा में फ्रेश मलाई को अपने हाथों में लें और उसे अपने चेहरे और होठों पर हल्के हाथों से लगाएं, ऐसा करने से आपकी स्किन को उसकी खोई हुई नमी वापस मिल जाएगा और आपकी स्किन भी ग्लोइंग नजर आएगी.
घी का करें इस्तेमाल
सर्दी के मौसम में अगर आपकी स्किन और आपके होंठ ज्यादा फट रहें हैं, तो घी के इस्तेमाल से भी आप अपने होंठों और रूखे चेहरे का ख्याल रख सकती हैं. होंठो का ख्याल रखने के लिए आप एक चम्मच घी में आधा चम्मच चीनी मिलाकर अपने होंठो पर स्क्रब कर सकती हैं, इससे आपके होंठ मुलायम और नम दिखेंगे.
नारियल का तेल
सर्दी के मौसम में आप अपने स्किन को रूखेपन से बचाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. रात को सोने से पहले आप अपने चेहरे, होंठ, हाथ और एड़ी पर भी नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल के नियमित इस्तेमाल से आप रूखी स्किन की समस्या से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.