बालों को बनाना है लंबा और घना तो घर पर बनाकर तैयार करें ये हेयर ऑयल
घने-लंबे लहराते बाल महिलाओं की खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं, इसलिए ज्यादातर महिलाएं चाहती हैं कि उनके बाल न सिर्फ हेल्दी हो बल्कि ग्रोथ भी अच्छी रहे और बाल घने भी बनें. इसके लिए आप घर पर ही कुछ नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से हेयर ऑयल बनाकर तैयार कर सकती हैं. दरअसल डेली रूटीन में रेमेडीज को अप्लाई करना थोड़ा मुश्किल होता है, क्योंकि घर के काम और बाकी व्यस्ताओं के चलते ये काफी उलझन भरा काम लगता है. इसलिए आप एक हेयर ऑयल बनाकर रख लें और हर बार शैंपू करने से ये तेल अपने बालों में लगाएं.
नेचुरल इनग्रेडिएंट भी काफी पावरफुल होते हैं, लेकिन इनका साइड इफेक्ट न के बराबर होता है. आजकल लोगों को हेयर फॉल की काफी शिकायत रहती है तो वहीं कुछ लोग चाहते हैं कि उनके बाल लंबे और घने हो तो चलिए जान लेते हैं ऐसे तेल के बारे में जो आप घर पर बनाकर रख सकती हैं और इसे आराम से बिना किसी झंझट के अप्लाई किया जा सकता है.
हेयर ऑयल बनाने के लिए चाहिए ये इनग्रेडिएंट्स
घर पर हेयर ऑयल बनाने के लिए गुड़हल के 8 से 10 फूल, करीब 300 ग्राम नारियल का तेल, चार चम्मच मेथी दाना, एक मुट्ठी करी पत्ता, दो से तीन चम्मच रोजमेरी की पत्तियां. ये सभी इनग्रेडिएंट आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद हैं. इस तेल से डैंड्रफ भी कम होती है और झड़ते बालों से छुटकारा मिलने के साथ ही बाल लंबे और घने भी बनते हैं.
इस तरह से तैयार करें तेल
सबसे पहले हल्की गैस पर एक मोटे तले की की कढ़ाई रखें अब इसमें थोड़ा पानी डालें और उसमें स्टैंड रख दें. अब एक ऐसा बर्तन लें जो कढ़ाही में आराम से आ जाए. इस बर्तन को स्टैंड पर रख दे और इसमें नारियल का तेल डालें. इसके बाद रोजमेरी, करी पत्ता (टुकड़ों में तोड़ लें), मेथी दाना का पाउडर, गुड़हल के फूल डाल दें और हल्के-हल्के पकने दें. 15 से 20 मिनट में तेल का रंग बदल जाएगा. जब ये तेल अच्छी तरह से पक जाए तो गैस बंद कर दें और किसी अंधेरी जगह पर इसे ढककर रख दें करीब 15 से 16 घंटे बाद इस तेल को छान लें और एयरटाइट कंटेनर में भर लें.
इस तरह से अप्लाई करें तेल
घर पर बनाए गए इस तेल को आप हर बार शैंपू से कम से कम दो घंटे पहले लगा सकती हैं या फिर रात को लगाकर सो जाएं. हफ्ते में ये तेल कम से कम तीन बार लगाना चाहिए. इससे बालों को वॉल्यूम भी बढ़ती है. तेल बनाते वक्त ध्यान रखें कि तेल को सीधी आंच पर नहीं चढ़ाना है. खुशबू के लिए स्टोर करते वक्त इस तेल में कुछ बूंदे किसी एशेंशियल ऑयल की भी मिलाई जा सकती हैं.