ठंड में तुलसी का पौधा सूखने से कैसे बचाएं? ये है आसान तरीका
वैसे तो सर्दी का मौसम सभी को पसंद होता है, लेकिन इस मौसम के कारण लोगों की जिंदगी काफी प्रभावित होती है. जिंदगी के साथ-साथ सर्दी का असर पेड़-पौधों पर भी देखने को मिलता है. इस मौसम में कई ऐसे पौधे हैं जो सूखने लगते हैं. इन्हीं पौधों में तुलसी का पौधा भी शामिल है. हर घर में तुलसी का पौधा रखना बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में जब यह सूखने लगे तो लोगों को काफी परेशानी होने लगती है.
सर्दियों में तुलसी के पौधे के सूखने की समस्या आम है क्योंकि ठंडा मौसम और कम धूप इसकी ग्रोथ और सेहत को प्रभावित करती है. लेकिन सही देखभाल से आप तुलसी के पौधे को सर्दियों में भी हरा-भरा और स्वस्थ रख सकते हैं. यहां हम कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका पालन करके आप तुलसी के पौधे को सूखने से बचा सकते हैं.
नीम का पानी आएगा काम
अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अब सूखने लगा है, तो नीम के पानी का इस्तेमाल करें. पौधे में नीम का पानी डालने से इसकी पत्तियां हरी-भरी रहती हैं. नीम में पाए जाने वाले तत्व तुलसी के पौधे को मजबूती भी प्रदान करते हैं.
पानी देते समय सावधानी बरतें
सर्दियों में पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. ऐसे में पौधे की मिट्टी सूखने पर ही उसे हल्का पानी दें. अगर आपको लगे कि पौधे की मिट्टी गीली है, तो पानी देने से बचें.
मिट्टी का ख्याल रखें
पौधे की ग्रोथ में मिट्टी सबसे अहम है. सर्दियों के मौसम में समय-समय पर मिट्टी को ढीला करें, ताकि जड़ों में हवा जा सके. अगर मिट्टी सख्त हो गई है, तो उसमें थोड़ी खाद डालें, ताकि उसमें नमी बनी रहे.
जैविक खाद का इस्तेमाल करें
सर्दियों में तुलसी को पोषण देने के लिए हर 15-20 दिन में जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद या वर्मीकम्पोस्ट) डालें. इससे आपका पौधा सूखने से भी बचेगा. साथ ही खाद की वजह से पौधा मजबूत भी बनता है.
पत्तियों को काट दें
अगर आपका पौधा सूखने लगा है, तो शुरुआती दिनों में सूखी या मुरझाई हुई पत्तियों को तुरंत काट दें. ऐसा करने से पौधे में नई और स्वस्थ पत्तियां उगने लगती हैं.
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
सर्दियों में ठंड की वजह से तुलसी का पौधा सूख जाता है. ऐसे में इस मौसम में बहुत ठंडे पानी की जगह गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. इससे पौधे को ठंड से बचाने में मदद मिलेगी.