स्किन पर इन चीजों को कभी न लगाएं डायरेक्ट, चेहरा हो सकता है खराब
स्किन केयर के लिए आजकल कई तरह के प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं.इसके अलावा लोग ग्लोइंग स्किन पाने के लिए कई तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं किचन में मौजूद कुछ चीजें चेहरे को हेल्दी और ग्लोइंग बनाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकती हैं.लेकिन हर किसी को अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही उन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स का ही उपयोग करना चाहिए.इसके अलावा कुछ चीजें ऐसी हैं अगर उनका उपयोग सही तरीके से न किया जाए तो इससे चेहरे को नुकसान पहुंच सकता है.
lकुछ चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें अगर सीधे चेहरे पर लगाया जाए तो यह स्किन को नुकसान पहुंचा सकती हैं.स्किन बहुत सेंसिटिव होती है और कुछ चीजों को सीधे स्किन पर लगाने से जलन,रैशेज,एलर्जी और स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्या हो सकती हैं.इसलिए इन चीजों को चेहरे पर डायरेक्ट लगाने से बचना चाहिए.
एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल को चेहरे पर डायरेक्ट नहीं लगाना चाहिए बल्कि इसमें कैरियर ऑयल जैसे कि नारियल, जोजोबा या बादाम का तेल मिलाकर ही चेहरे पर लगाना चाहिए. एक चम्मच कैरियर ऑयल में 2 से 3 बूंदें एसेंशियल ऑयल की मिलाकर लगाना चाहिए. एसेंशियल ऑयल को डायरेक्ट चेहरे पर लगाने से जलन और स्किन से जुड़ी परेशानी हो सकती है.
सिट्रस फ्रूट्स
सिट्रस फल जैसे नींबू,संतरा,अंगूर आदि में विटामिनCहोता है,जो त्वचा के लिए अच्छा माना जाता है.लेकिन इसे सीधे चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.जैसे की नींबू या टमाटर सीधे अगर चेहरे पर लगाया जाए तो इससे जलन,रेडनेस और एलर्जी की समस्या हो सकती है.स्किन केयर में इनका उपयोग फेस पैक या मास्क में करें और कम मात्रा में.साथ ही अगर सेंसिटिव या ड्राई स्किन है तो इसका उपयोग करने से बचें.
चीनी
चीनी का उपयोग कई लोग स्क्रब के लिए करते हैं.लेकिन इसके कण स्किन को खुरच सकते हैं,जिसके कारण स्किन डैमेज और सेंसिटिव हो सकती हैं.साथ ही रेडनेस और जलन जैसी समस्या हो सकती है.इसलिए अगर आप चीनी का उपयोग कर रहे हैं तो हल्का हाथ से मसाज करनी चाहिए.
बेकिंग सोडा
स्किन केयर के लिए कई लोग बेकिंग सोडा का उपयोग भी करते हैं.लेकिन इसे सीधे त्वचा पर लगाने से त्वचा के पीएच लेवल बिगड़ सकता है.यह त्वचा में खुजली,जलन,और सूजन का कारण बन सकता है.इसके कारण स्किन रूखी और सेंसिटिव बन सकती है.इसलिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने से भी बचें.
एलोवेरा
एलोवेरा जेल स्किन के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है लेकिन कुछ मामलों में ताजा एलोवेरा जेल सीधे स्किन पर लगाने से नुकसान हो सकता है,इससे जलन और रैशेज की समस्या हो सकती है.खासकर अगर व्यक्ति की स्किन सेंसिटिव है.इसलिए ज्यादातर लोग एलोवेरा में गुलाब जल,विटामिन ई कैप्सूल,बादाम या नारियल तेल डालकर इस्तेमाल करते हैं.