दिसंबर की ठंड में प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो ये गर्म डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट ऑप्शन

दिसंबर की ठंड में प्लान कर रहे हैं ट्रिप, तो ये गर्म डेस्टिनेशन होंगे परफेक्ट ऑप्शन
X

घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. सर्दियों ने भी दस्तक दे दी है. ऐसे में ज्यादातर लोग फैमिली के साथ कहीं न कहीं घूमने का प्लान तो जरूर बनाते हैं. दिसंबर साल का वहीं महीना होता है, जब बच्चों को सर्दियों की छुट्टियां होती हैं. इस मौसम में लोग किसी गर्म जगह में घूमने का प्लान बनाते हैं.

अगर आप दिसंबर की ठंड में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. यहां हम आपको देश की उन जगहों के बारे में बताएंगे, जहां जाकर आपको जरा सा भी ठंड का एहसास नहीं होगा. यहां आप फैमिली या दोस्तों के साथ आराम से ट्रिप प्लान कर सकते हैं.

गोवा

दिसंबर की ठंड में आप गोवा घूमने जा सकते हैं. इस महीने में यहां तापमान 21 से 32 डिग्री तक होता है. ऐसे में यहां आकर आपको ठंड महसूस नहीं होगी. इस मौसम में कई पर्यटक यहां घूमने के लिए आते हैं. यहां आप समुद्र के किनारे अपनों के साथ सुकून का प्लान बिता सकते हैं.

जैसलमेर

पॉपुलर डेस्टिनेशन में राजस्थान की किसी जगह का नाम न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. दिसंबर में घूमने जा रहे हैं तो जैसलमेर घूमकर आ जाएं. यहां दिसंबर में 20°C से 30°C के बीच तापमान रहता है. आप जैसलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, तनोट माता मंदिर और गदिसर लेक घूमने जा सकते है.

गोकर्ण

दिसंबर के गोकर्ण का तापमान 22 से 34 डिग्री के बीच रहता है. इसलिए ये सर्दियों में घूमने के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है.गोकर्ण में कई शानदार और खूबसूरत बीचेज हैं. गोकर्ण एक हिन्दू तीर्थ स्थल भी माना जाता है. यहां भगवान शंकर का मंदिर भी है.

ये जगहें भी हैं परफेक्ट

इन सबके अलावा, आप मुंबई, गुजरात में स्थित रन ऑफ कच्छ और केरल के कोवलम जैसी जगहों पर अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. यहां जाकर आप कई एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. तो इस दिसंबर में आप इन डेस्टिनेशन को जरा भी मिस न करें.

Next Story