पैर रगड़ने के अलावा घर के इन कामों को आसान बना सकता है प्यूमिक स्टोन
प्यूमिक स्टोन का इस्तेमाल एड़ियों और पैरों की मृत त्वचा हटाने के लिए तो ज्यादातर लोग करते हैं. हल्का खुरदुरा ये पत्थर न सिर्फ त्वचा के डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर सकता है, बल्कि आपके और भी कई कामों में आ सकता है. जब प्यूमिक स्टोन घिस जाता है तो भी इसे बेकार समझकर फेंक दिया जाता है, लेकिन ये तब भी आपके काफी काम आ सकता है. दरअसल प्यूमिक स्टोन की टेक्सचर ही इसे खास बनाता है और इसी वजह से यह न सिर्फ डेड स्किन सेल्स को रिमूव कर सकता है, बल्कि घर के कई और कामों में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
मम्मियों के नजरिए से देखा जाए तो उनके लिए कोई चीज खराब नहीं होती है, वह कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल से लेकर प्रोटीन पाउडर के डिब्बे तक को घर के कामों में इस्तेमाल कर लेती हैं, इसी तरह से प्यूमिक स्टोन का यूज भी किया जा सकता है. तो चलिए जान लेते हैं.
खराब हो चुके प्यूमिक स्टोन का क्या करें
अगर आपका प्यूमिक स्टोन टूट गया है या फिर बहुत घिस चुका है और उसे आपने एक तरफ डाल दिया है तो फेंकने की बजाय बिल्कुल छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और गमले की मिट्टी में मिला दें. इससे मिट्टी के बीच-बीच में उतनी जगह बनी रहेगी कि ऑक्सीजन का प्रवाह बना रहे. इससे आपके पेड़ हेल्दी रहेंगे.
बाथरूम में जमा काई को कर सकते हैं साफ
पैरों पर जमा डेड स्किन के अलावा बाथरूम में जमा काई को भी प्यूमिक स्टोन की हेल्प से हटाया जा सकता है. अगर हेंडल वाला प्यूमिक स्टोन है तो यह काम और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. गर्म पानी में सर्फ घोलकर डालें और फिर कुछ देर बाद प्यूमिक स्टोन से फर्श को क्लीन कर लें.
जले हुए के निशान हटा सकता है प्यूमिक स्टोन
आज भी गांवों में लोग कच्ची ईंट को इस्तेमाल कढ़ाही और तवा साफ करने के लिए करते हैं, लेकिन महागरों में फ्लैट में राख या फिर कच्ची ईंट मिलना थोड़ा मुश्किल होता है, ऐसे में प्यूमिक स्टोन का यूज किया जा सकता है. बर्तन में चिपकी जिद्दी चिकनाई और जले हुए निशानों को प्यूमिक स्टोन की मदद से साफ करें.
कपड़ों के रोएं हटाने में हो सकता है मददगार
बहुत सारे कपड़े ऐसे होते हैं जिनमें रोएं निकल आते हैं और इसलिए कुछ ही दिनों में ये कपड़े पुराने लगने लगते हैं. कपड़ों पर अगर रोएं निकल आए हैं तो प्यूमिक स्टोन को धीरे-धीरे रब करें. इससे काफी हद तक रोएं हटाए जा सकते हैं.
सोफा, बिस्तर से हटाएं पालतू जानवरों के बाल
घर में कुत्ता या बिल्ली हो तो उनके बाल अक्सर सोफे, कुशन कवर और बिस्तर पर चिपक जाते हैं. जिसे हटाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है या फिर क्लीनिंग ब्रश और वैक्यूम क्लीनर खरीदना पड़ता है.