एडवेंचर ट्रिप के लिए परफेक्ट है हिमाचल प्रदेश का ये ऑफबीट स्पॉट, जल्द प्लान करें वेकेशन
अगर आप मनाली, शिमला और धर्मशाला जैसे भीड़भाड़ वाले हिल स्टेशंस से बोर हो चुके हैं तो हिमाचल प्रदेश में ऐसे कई स्पॉट्स हैं, जहां आप भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेकर सुकून भरी वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं. यही नहीं, अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है तो हिमाचल की ये जगह आपके लिए परफेक्ट है. यहां आपको प्रकृति के खूबसूरत नजारे भी देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आप मंत्रमुग्ध हो जाएंगे.
इस आर्टिकल में इंडो-तिब्बत बॉर्डर के पास मौजूद किन्नौर की हो रही है, जोकि सुकून भरी ट्रिप के लिए एक परफेक्ट स्पॉट है. किन्नौर में आपको हिंदू और बौद्ध संस्कृतियों का अनूठा मिश्रण देखने को मिलेगा जो इसे घूमने के लिए एक आकर्षक जगह बनाता है. ताबो मठ और चितकुल माथी मंदिर जैसे प्राचीन मठ इस क्षेत्र की आध्यात्मिक गहराई को दर्शाते हैं.
क्यों जाना चाहिए किन्नौर?
एडवेंचर लवर्स यहां एड्रेनालाईन-पंपिंग एक्टिविटीज बहुत आराम से कर सकते हैं. यही नहीं, किन्नौर ट्रेकिंग के मामले में भी एडवेंचर लवर्स के लिए जन्नत से कम नहीं है. आपको किन्नर कैलाश ट्रेक और रूपिन पास ट्रेक बेहतरीन एक्सपीरियंस देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. इसके अलावा किन्नौर अपनी लोकल डिशेज के लिए भी काफी मशहूर है. आप यहां सिदु और थुपका ट्राय करना न भूलें.
किन्नौर में घूमने लायक जगहें
बसपा नदी: आप बर्फ से ढके पहाड़ों, सांगला घाटी और बहती नदियों के बेहतरीन नजारों का आनंद लेना चाहते हैं, तो किन्नौर में घूमने के लिए बसपा नदी से बेहतर कोई जगह नहीं है. हिमालय की सबसे शानदार नदियों में गिनी जाने वाली बसपा कई ग्लेशियरों का केंद्र बिंदु है.
सांगला वैली: शहरी जीवन की हलचल से ब्रेक लेकर अगर आप एकांत में समय बिताना चाहते हैं तो सांगला घाटी आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट है. ये वैली सदाबहार जंगलों, पहाड़ी ढलानों और बर्फ से ढकी चोटियों से घिरी हुई है. एक चीज़ जो इस घाटी को बाकियों से अलग करती है, वह है इसके खूबसूरत चेरी के पेड़ और लाल सेब के बगीचे.
रिब्बा: किन्नौर का एक छोटा सा आबादी वाला गांव रिब्बा समुद्र से लगभग 3745 मीटर की उंचाई पर बसा है. इस गांव में पाइन नट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं. यही वजह है कि इस गांव का दूसरा नाम रिरांग है. स्थानीय भाषा में री का मतलब पाइन नट और रंग का मतलब चोटी होता है.
कैसे पहुंचें किन्नौर?
हवाई यात्रा: अगर आप किन्नौर फ्लाइट के जरिये जाना चाहते हैं तो शिमला एयरपोर्ट सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है. इसके बाद आप यहां से प्राइवेट टैक्सी बुक करके या बस लेकर किन्नौर जा सकते हैं.
रेल यात्रा: किन्नौर जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन भी शिमला में है. आप यहां से टैक्सी या बस के जरिये किन्नौर जा सकते हैं.
रोड के जरिये: शिमला होते हुए नेशनल हाईवे 05 के जरिये किन्नौर पहुंचा जा सकता है. हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बसें शिमला से किन्नौर के कई हिस्सों तक चलती हैं. ऐसे में आप शिमला से किन्नौर जाने के लिए इन बसों को यूज कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप खुद के ट्रांसपोर्ट से हैं तो आप यहां आराम से जा सकते हैं.