मसूरी नहीं उत्तराखंड के इस खूबसूरत हिल स्टेशन को करें एक्स्प्लोर, यादगार रहेगी ट्रिप
उत्तराखंड में एक से बढ़कर एक मनमोहक हिल स्टेशंस मौजूद हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से मसूरी, नैनीताल और औली जैसे स्पॉट्स में भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे में अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से कुछ फुर्सत के पल निकालकर सुकून भरी ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो मसूरी से 62 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ये खूबसूरत सा हिल स्टेशन आपके लिए एक परफेक्ट स्पॉट है. आप अपनों के साथ यहां की एक यादगार ट्रिप प्लान कर सकते हैं.
दरअसल, यहां धनौल्टी की बात हो रही है. ये एक मनमोहक हिल स्टेशन है, जोकि मसूरी से ज्यादा दूर नहीं है. ऐसे में अगर आप मसूरी और औली जैसी जगहों को घूमना नहीं चाहते हैं तो ये स्पॉट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. उत्तराखंड की गढ़वाल हिमालय रेंज में स्थित धनौल्टी अपनी हरी-भरी ढलानों, ताजी हवा, शांति और एकांत वातावरण और सुरम्य पहाड़ी दृश्यों के लिए जाना जाता है.
कब जाएं धनौल्टी?
गर्मियों में इसे एक्सप्लोर करने का सबसे बेस्ट समय है. गर्मियों के दौरान धनौल्टी का तापमान 7 से 31 डिग्री के बीच रहता है. रातें ठंडी होती हैं और दिन गर्म होते हैं जिससे धनौल्टी में घूमने की जगहों का पता लगाना आसान हो जाता है. बच्चों या बुजुर्गों के साथ ट्रैवल करने वाले पर्यटकों के लिए धनौल्टी की ट्रिप के लिए गर्मी का समय सबसे अच्छा है.
मानसून के मौसम में यहां बहुत ज्यादा बारिश होती है. नवंबर से फरवरी के सर्दी के महीनों के दौरान धनौल्टी का तापमान 1-7 डिग्री के बीच रहता है. धनौल्टी का मौसम बेहद ठंडा होने के साथ ही यहां काफी बर्फबारी होती है. अगर आपको एडवेंचर करना पसंद है तो विंटर सीजन आपके लिए बेस्ट है.
धनौल्टी में घूमने लायक जगहें
सुरकंडा देवी मंदिर: भक्तों और ट्रेकर्स दोनों के बीच सुरकंडा देवी मंदिर काफी मशहूर है. यह अधिकांश पर्यटकों के लिए धनौल्टी में घूमने के लिए शीर्ष स्थानों में से एक है. देवी सती को समर्पित यह पवित्र मंदिर शक्तिपीठों में से एक है.
धनौल्टी एडवेंचर पार्क: एप्पल ऑर्चर्ड रिसोर्ट में धनौल्टी एडवेंचर पार्क एडवेंचर लवर्स के लिए परफेक्ट स्पॉट है. टूरिस्ट्स यहां रैपलिंग, माउंटेन बाइकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, स्काई वॉकिंग, ज़िप स्विंग और वैली क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज कर सकते हैं.
जबरखेत नेचर रिजर्व: अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो ये स्पॉट आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. यह मंत्रमुग्ध कर देने वाला स्पॉट जंगली फूलों की 300 प्रजातियों, पक्षियों की 100 प्रजातियों और मशरूम की लगभग 60 किस्मों का घर है.
धनौल्टी कैसे पहुंचें?
आप धनौल्टी को बाय रोड कवर कर सकते हैं. ऐसे में अगर आप धनौल्टी के लिए रोड ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो इसके लिए देहरादून-मसूरी रूट या फिर ऋषिकेश-चंबा रूट ले सकते हैं. लेकिन अगर आप ट्रेन से ट्रैवल करने का मन बना रहे हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन देहरादून में है, जोकि धनौल्टी से 60 किलोमीटर दूर है. इसके अलावा ऋषिकेश रेलवे स्टेशन धनौल्टी से 83 किलोमीटर दूर है. आप इन रेलवे स्टेशन से बस या टैक्सी से धनौल्टी तक का सफर तय कर सकते हैं.अगर आप एयर ट्रैवल कर रहे हैं तो देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट सबसे नजदीक है. आप यहां से टैक्सी लेकर धनौल्टी जा सकते हैं.