सर्दियों में इन सिंपल तरीकों से कैरी करेंगी कुर्ती तो नहीं लगेगी ठंड, दिखेंगी स्टाइलिश
कुर्तियां न सिर्फ स्टाइलिश लुक देती हैं, बल्कि ये कैरी करने में भी कम्फ़र्टेबल होती हैं. यही कारण है कि गर्मी के मौसम में इन्हें कैरी करने में कोई प्रॉब्लम नहीं होती है, लेकिन सर्दियों में कुर्ती को स्टाइल करने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि स्टाइलिश दिखने के चक्कर में ठंड को कैसे दूर किया जाए.
ऐसे में कई लेडीज विंटर सीजन में कुर्तियां ये सोचकर पहनना छोड़ देती हैं कि ये स्वेटर, कोट और जैकेट्स के साथ अच्छी नहीं लगेंगी. अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आप गलत सोचती हैं. बस आपको सर्दियों में अपनी कुर्तियों को सही से स्टाइल करने की जरूरत है, ताकि आपको इसे ठंडी में पहनने के बारे में ज्यादा सोचना ना पड़े. तो आइए जानते हैं कि सर्दियों में हम कुर्तियों को कैरी करके स्टाइलिश कैसे दिख सकते हैं.
सर्दियों में कुर्तियों को स्टाइल करने के आसान हैक्स
डेनिम जैकेट के साथ लेयर करें: सर्दियों के दौरान कुर्तियां पहनने का यह सबसे अच्छे तरीका है. कुर्तियों को डेनिम जैकेट और जींस के साथ आसानी से लेयर किया जा सकता है. आप अपने लुक को पूरा करने के लिए झुमके और बूट को कैरी करके अपना लुक कम्पलीट कर सकती हैं.
ट्रेंच कोट है अच्छा ऑप्शन: अगर बाहर का तापमान बेहद कम है तो आप अपनी कुर्ती के साथ ट्रेंच कोट भी पहन सकती हैं. लुक को कम्पलीट करने के लिए वेस्ट बेल्ट और बूट का यूज किया जा सकता है.
स्कार्फ कैरी करें: सर्दियों के दौरान अपनी कुर्तियों को स्टाइल करने के लिए स्कार्फ पहनना एक शानदार तरीका है. मार्केट में कई तरह के स्कार्फ हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं. यह न केवल आपकी कुर्तियों को स्टाइल करने में मदद करता है बल्कि आपको ठंडी हवा से बचाने में भी मदद करता है.
शॉल को यूज करें: ठंड के मौसम में आपको मार्केट में तरह-तरह के शॉल मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी कुर्तियों को स्टाइल करने के लिए उनका उपयोग कर सकती हैं. आप कढ़ाई वाली शॉल या प्रिंटेड शॉल का इस्तेमाल कर सकती हैं. इन्हें आसानी से अपनी कुर्तियों के साथ पहना जा सकता है.
लेदर जैकेट भी किसी से कम नहीं: डेनिम जैकेट की तरह आप अपनी कुर्तियों को लेदर जैकेट के साथ स्टाइल कर सकती हैं और यह आपको गर्म रखेगी. ब्लैक या ब्राउन कलर की लेदर जैकेट कुर्तियों के साथ शानदार लगती हैं.
वॉर्मर पहनें: आप सर्दियों के दौरान अपनी कुर्तियों के अंदर वॉर्मर पहन सकती हैं. वॉर्मर कैरी करके आप खुद को ठंड से बचा सकती हैं और कुर्ती में स्टाइलिश भी दिख सकती हैं.
इन सिंपल हैक्स की मदद से अब आप आसानी से सर्दियों में अपनी पसंदीदा कुर्ती को स्टाइल कर सकती हैं. इन हैक्स को यूज करके आप न सिर्फ ठंड से बचेंगी बल्कि स्टाइलिश भी दिखेंगी, जिससे आपकी हर जगह तारीफ होगी.