रोज सुबह उठकर जरूर करें ये काम, मिलेगी मनचाही मुराद
हर इंसान अपनी जिंदगी में तरक्की चाहता है. इसके लिए वह खूब मेहनत करता है. लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि कठिन परिश्रम के बाद भी घर में पैसा नहीं टिक पाता है. किसी न किसी वजह से घर में आर्थिक तंगी बनी रहती है. यह अक्सर घर में बने वास्तु दोष के कारण होता है, क्योंकि वास्तु दोष होने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. जिसकी वजह से व्यक्ति के दिमाग में हमेशा नकारात्मकता छाई रहती है. वह कोई भी काम सकारात्मक सोच के साथ कर ही नहीं पाता है. ऐसे में अगर आप भी आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तो सुबह उठकर रोजाना आपको ये काम जरूर करना चाहिए. इसको करने से माता लक्ष्मी खुश रहती हैं.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, रात में ही एक लोटे जल में तुलसी के पत्तों को मिलाकर रख देना चाहिए. सुबह उठने के बाद सबसे पहले इस जल का पूरे घर में छिड़काव करना चाहिए. इसको करने से माता लक्ष्मी की कृपा घर पर बनी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सू्र्य भगवान को जल अर्पित करते समय इंसान को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर तांबे के लोटे में जल के साथ लाल सिंदूर मिलाकर सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया जाए, तो यह बहुत ही शुभ माना जाता है. ऐसा करने से मनचाही मुराद हासिल होती है.
इंसान को रोजाना सुबह उठकर घर के मंदिर में गाय के शुद्ध देशी घी का दिया जलाना चाहिए. ऐसा करने से बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. माना जाता है कि इससे घर में देवी-देवताओं की कृपा बनी रहती है. जिसकी वजह से घर में छाई कंगाली दूर हो जाती है.
इंसान को पूजा करते समय कुछ बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है. रोज सुबह पूजा के लिए कुछ समय निकालना चाहिए. अगर आप नियमित रूप से पूजा कर रहे हैं, तो उन सभी चीजों के लिए भगवान का शुक्रिया करें, जो कि आपको अभी तक हासिल हुई हैं.
सनातन धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. यह बहुत ही पूजनीय मानी जाती है. ऐसे में रोज सुबह गाय की पूजा करने की आदत डालनी चाहिए, क्योंकि गाय की पूजा करने से भगवान प्रसन्न रहते हैं. जिसकी वजह से घर के सारे दुख-दर्द दूर हो जाते हैं.