गणतंत्र दिवस पर करना है तिरंगा मेकअप, घर पर ही ऐसे होएं तैयार
भारत का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर साल 26 जनवरी को सेलिब्रेट किया जाता है. 26 जनवरी, 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और भारत एक धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बना. इसके बाद से हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस उत्साह से मनाया जाता है. इस दिन देशभर के ऑफिस, स्कूल, कॉलेज साथ ही अन्य जगहों पर देश भक्ति के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.
26 जनवरी के दिन हर साल राष्ट्रपति भवन से लेकर इंडिया गेट तक परेड होती है. जिसमें भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, एनसीसी कैडेट्स और पुलिस बल परेड में हिस्सा लेते हैं. साथ ही अलग-अलग राज्यों की झांकियां भी दिखाई जाती हैं. इस मौके पर लोग दूर-दूर से इंडिया गेट पर परेड देखने के लिए आते हैं. इसके अलावा हर कोई अपने स्कूल, कॉलेज, ऑफिस और सोसाइटी में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेता है. लोग तिरंगे के रंग के कपड़े पहनते हैं. ऐसे में आप आप मेकअप भी ट्राई कर में कर सकती हैं. आप ट्राई कलर मेकअप के लिए यहां से आइडिया ले सकती हैं.
सबसे पहले तो आप बेस अप्लाई करें और इसके बाद फाउंडेश या बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसके बाद सबसे जरूरी हो जाता है आई मेकअप ये आपके लुक को डिफरेंट बनाने का काम करता है. आप ट्राई कलर में आई मेकअप कर सकती हैं.
आई मेकअप
अपनी आंखों को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप इस तरह के तिरंगे के रंग में आईशैडो लगा सकती हैं. इसमें आप चाहें तो ब्लू कलर के आईलाइनर का उपयोग भी कर सकती हैं. जो बहुत ही यूनिक और अच्छा लगेगा. साथ ही आईलैशेज पर मसकारा उसे घना बनाने का काम कर रहा है.
आईलाइनर
इस तसवीर में सबसे ऑरेंज, वाइट और ग्रीन कलर में लाइन लगाया गया है. जो काफी यूनिक लग रहा है. आप भी इन तीनों रंग से इस तरह से आइलाइ लगा सकते हैं. साथ ही आईलैशेज लगाएं हैं. आप आईलैशेज को घना बनाने के लिए मसकारे का भी उपयोग कर सकती हैं.
गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में जाते समय आप इस तरह अपने गालों पर तिरंगा बना सकती हैं. साथ ही आंखों पर भी आईशैडो में ट्राई कलर का उपयोग किया गया है जिसमें वाइट कलर का आईलाइनर लगाया है. जो बहुत ही अच्छा लग रहा है. आप भी इस तरह ट्राई कलर आईशैडो के रंग से आई मेकअप कर सकती हैं.