अरुणाचल की इस जगह को देख भूल जाएंगे विदेशी टूरिस्ट स्पॉट्स, ट्रिप करें प्लान
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में छिपा हुआ हर कोना अपनी खूबसूरती, संस्कृति और अद्भुत परंपराओं के लिए जाना जाता है. इसी क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश की अनिनि वैली एक अनदेखा स्वर्ग है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता और शांत वातावरण के लिए मशहूर है. यहां की बर्फ से ढकी चोटियां, हरी-भरी घाटियां और साफ-सुथरी नदियां इसे एक परफेक्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन बनाती हैं। अरुणाचल प्रदेश के दिबांग वैली जिले में स्थित अनिनि वैली एक ऐसा स्थान है, जिसके बारे में अभी बहुत कम लोग ही जानते हैं.
ये जगह उन लोगों के लिए खास है, जो भीड़-भाड़ से दूर शांत वातावरण में नेचर के करीब कुछ पल सुकून के बिताना चाहते हैं . इसके वॉटरफॉल्स और हरियाली इसे स्वर्ग का सुंदर बनाती है. अनिनि वैली इतनी खूबसूरत है कि यहां आकर आपको ऐसा एक्सपीरियंस मिलेगा , जिसे आप कभी भूल नहीं पाएंगे. ये जगह विदेशी टूरिस्ट प्लेस को फेल करती है. आज इस आर्टिकल में चलिए जानते हैं कि इसकी और क्या-क्या खासियत हैं और यहां आकर क्या-क्या एक्सप्लोर किया जा सकता है.
अनिनि वैली की खासियत
1. प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना
अनिनि वैली चारों तरफ से हिमालय की बर्फीली चोटियों और हरी-भरी वादियों से घिरी हुई है. यहां की नदियां, जैसे कि दिबांग नदी, इस घाटी की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. सूरज की पहली किरण जब इन चोटियों पर पड़ती है, तो यह नजारा किसी जादुई अनुभव से कम नहीं होता.
2. शांत और पॉल्यूशन फ्री हवा
यहां का शांत और ताजगी भरा माहौल इसे मानसिक शांति और सुकून के लिए एक परफेक्ट प्लेस बनाता है. यहां प्रदूषण न के बराबर है, जिससे आप यहां फ्रेश एयर हवा और फ्रेश पानी का आनंद ले सकते हैं.
3. लोकल ट्राइब्स की लाइफस्टाइल
अनिनि वैली में रहने वाले लोकल ट्राइब्स , जैसे कि इदु मिश्मी, अपनी अनूठी संस्कृति और परंपराओं के लिए प्रसिद्ध हैं. यहां के लोग बहुत ही मिलनसार और कल्चर रिच होते हैं. इनके त्योहार, जैसे कि रेह फेस्टिवल काफी अनोखा होता है.
4. वाइल्ड लाइफ
अनिनि वैली अपनी वाइल्ड लाइफ के लिए भी जानी जाती है.यहां आपको रेअर प्लांट्स और जीव-जंतु देखने को मिलेंगे, जिनमें दिबांग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी खास है. ये जगह बर्ड्स लवर्स और वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर्स के लिए एक परफेक्ट प्लेस है.
अनिनि वैली में घूमने की जगहें
1. दिबांग वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी:ये जगह, हिम तेंदुआ, लाल पांडा जैसे कई रेअर एनिमल का घर है. यहां की सैर आपको नेचर और वाइल्ड लाइफ के करीब ले जाएगी.
2. मिपी गांव:ये गांव अपनी ट्रेडिशनल लाइफस्टाइल और हरी-भरी वादियों के लिए जाना जाता है. मिपी गांव में आप लोकल कल्चर को करीब से देख सकते हैं.
3. मालिनीथान मंदिर:अनिनि के पास स्थित ये मंदिर ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व रखता है. ये मंदिर यहां आने वाले टूरिस्ट्स को आध्यात्मिक अनुभव देता है.
4. दिबांग नदी:इस नदी के पास पिकनिक और ट्रेकिंग का मजा लिया जा सकता है. ये नदी घाटी की सुंदरता को और बढ़ाती है.
अनिनि वैली तक कैसे पहुंचे?
1. हवाई रास्ते :सबसे नजदीकी हवाई अड्डा डिब्रूगढ़ (असम) में है, जो अनिनि से लगभग 300 किमी दूर है. डिब्रूगढ़ से आप टैक्सी या बस के जरिए अनिनि पहुंच सकते हैं.
2. ट्रेन से :सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तिनसुकिया (असम) में है. तिनसुकिया से सड़क के रास्ते अनिनि तक पहुंचा जा सकता है.
3. सड़क के रास्ते :अनिनि सड़क के रास्ते से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर से यहां तक के लिए रेगुलर बसें और टैक्सी उपलब्ध हैं.