बालों के लिए कितना फायदेमंद है रोजमेरी फूल? मिलते हैं ये गजब के फायदे

बालों के लिए कितना फायदेमंद है रोजमेरी फूल? मिलते हैं ये गजब के फायदे
X

बालों की सेहत का ख्याल रखना आज के समय में हर किसी के लिए जरूरी हो गया है. खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण और केमिकल्स से भरे प्रोडक्ट्स की वजह से बाल कमजोर, रूखे और झड़ने लगते हैं. ऐसे में लोग बालों की देखभाल के लिए नेचुरल उपाय को अपनाया जा रहा है . इन्हीं उपायों में से एक है रोजमेरी फूल, जो बालों की समस्याओं के लिए वरदान साबित हो सकता है.

रोजमेरी एक सुगंधित जड़ी-बूटी है, जिसे मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जाता रहा है. ये न केवल सेहत के लिए बल्कि बालों की ग्रोथ और मजबूती के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों को पोषण देने और उन्हें स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं. आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि रोजमेरी फूल बालों के लिए कैसे फायदेमंद है और इसे इस्तेमाल करने के तरीके क्या हैं.

रोजमेरी फूल के फायदे

1. बालों की ग्रोथ के लिए बेहतरीन

रोजमेरी फूल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाने में मदद करता है, जिससे बालों की जड़ों तक पूरा पोषण पहुंचता है. ये नए बालों की ग्रोथ को दुरुस्त करता है. बालों में रोजमेरी का इस्तेमाल करने से छोटे बालों वाली महिलाओं की चोटी कुछ ही महीनों में लंबी हो सकती है.

2. बाल झड़ने की समस्या को कम करता है

रोजमेरी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बालों को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाते हैं. ये बाल झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है. हेयर फॉल से परेशान लोग इसका इस्तेमाल जरूर करें.

3. डैंड्रफ को खत्म करता है

रोजमेरी फूल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण पाए जाते हैं , जो स्कैल्प पर मौजूद डैंड्रफ और अन्य संक्रमण को दूर करने में कारगर हैं. डैंड्रफ खत्म करने के लिए रोजमेरी एक बेस्ट ऑप्शन है.

4. बालों को मजबूत बनाता है

अनहेल्दी डाइट की वजह से लोगों के बाल काफी कमजोर हो रहे हैं. ऐसे में रोजमेरी उनके लिए वरदान साबित हो सकता है. रोजमेरी में मौजूद प्राकृतिक तेल बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करते हैं और उन्हें टूटने से बचाते हैं.

5. समय से पहले सफेद होने से बचाता है

आज कल कम उम्र के लोगों के भी बाल सफेद होने लगे हैं. ऐसे में रोजमेरी उनकी इस समस्या को खत्म कर सकता है. रोज़मेरी में मौजूद पिगमेंट प्रोटेक्टिव गुण बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकने में मदद कर सकते हैं.

रोजमेरी फूल का इस्तेमाल कैसे करें?

1. रोजमेरी ऑयल मसाज: रोजमेरी के फूलों से निकले तेल को हल्का गर्म करें. इसे स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. रातभर इसे रहने दें और सुबह माइल्ड शैंपू से धो लें.

2. रोजमेरी टी रिंस: आप रोजमेरी के पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पहले रोजमेरी के सूखे फूलों को पानी में उबालें. इसे ठंडा करके बाल धोने के बाद लास्ट में रिंस के रूप में यूज करें.

3. हेयर मास्क: रोजमेरी फूलों को पीसकर नारियल तेल या दही के साथ मिलाकर हेयर मास्क बनाएं. इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर धो लें.

4. रोजमेरी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल: किसी कैरियर ऑयल (जैसे नारियल तेल या बादाम तेल) में कुछ बूंदें रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं और इसे बालों पर लगाकर मसाज करें.

Next Story