बेहद खूबसूरत है केरल का ये हिल स्टेशन, एक बार गए तो बार-बार घूमने का करेगा मन

बेहद खूबसूरत है केरल का ये हिल स्टेशन, एक बार गए तो बार-बार घूमने का करेगा मन
X

वायनाड की गिनती केरल के सबसे खूबसूरत हिल स्टेशंस में होती है. वायनाड पर न सिर्फ प्रकृति मेहरबान हैं, बल्कि यहां के इतिहास और कल्चर को करीब से जानकर आपका मन यहां दोबारा घूमने का जरूर करेगा. केरल के इस खूबसूरत से हिल स्टेशन की सबसे खास बात है कि ये न सिर्फ हरे-भरे जंगलों से घिरा हुआ है, बल्कि यहां आपको वाइल्डलाइफ के जबरदस्त नजारे देखने को मिलेंगे.

वायनाड की एक खासियत ये भी है कि यहां से ऊटी, मैसूर, बेंगलुरु, कूर्ग और कन्नूर ज्यादा दूर नहीं हैं. ऐसे में अगर आप इनमें से किसी एक जगह को एक्स्प्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो भी आप वायनाड घूमने जा सकते हैं. अगर आप नेचर और एडवेंचर लवर हैं तो वायनाड आपको पसंद आने वाला है. यहां आप ट्री हाउस में रुक सकते हैं और ट्रेकिंग के मजे उठा सकते हैं.

वायनाड में घूमने लायक जगहें

यहां बहुत सारे ट्रैकिंग पॉइंट हैं. चेम्बरा पीक (2,100 मीटर) वायनाड सबसे ऊंची चोटी है. बाणासुर पहाड़ी (2,079 मीटर) की ऊंचाई भी चेम्बरा पहाड़ी के बराबर है. वहीं, ब्रह्मगिरि पहाड़ी भी वायनाड में एक शानदार ट्रेकिंग पॉइंट है. आप वायनाड वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी के अलावा मालाबार वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी, मुदुमलाई नेशनल पार्क, बंदीपुर नेशनल पार्क, नागरहोल नेशनल पार्क, ब्रह्मगिरी वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी और अरलम वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी भी घूमने जा सकते हैं. आप यहां बाणासुर सागर बांध और करापुझा बांध को एक्स्प्लोर करने जरूर जाएं.

कैसे जाएं वायनाड?

फ्लाइट से कैसे जाएं: कोझिकोड एयरपोर्ट वायनाड से सिर्फ 25 किलोमीटर दूर है. ऐसे में आप एयरपोर्ट से वायानाड जाने के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं. आप कोझिकोड के लिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोयंबटूर, गोवा, मदुरै और चेन्नई से फ्लाइट आसानी से बुक कर सकते हैं.

रोड के जरिये: कोझिकोड-कोलेगल नेशनल हाईवे 766 वायनाड से होकर गुजरता है. इसके अलावा कोझिकोड केरल और अन्य जगहों से बहुत से कनेक्टेड है. ऐसे में अगर आप वायनाड को रोड ट्रिप के जरिये एक्स्प्लोर करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. नेशनल हाईववय 17 कोझिकोड को केरल के बाकी शहरों और पड़ोसी राज्यों से जोड़ता है.

ट्रेन से सफर: वायानाड जाने के लिए कोझिकोड रेलवे स्टेशन सबसे नजदीक है. ये रेलवे स्टेशन मनाचिरा स्क्वायर के दक्षिण में है. आप अगर वायानाड के लिए ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो मैंगलोर, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम, चेन्नई, कोयंबटूर, गोवा और मुंबई से कोझिकोड तक का सफार ट्रेन से तय कर सकते हैं. इसके बाद आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या प्राइवेट टैक्सी के जरिये वायनाड जा सकते सकते हैं.

Next Story