इस तरह रख रहें हैं झाड़ू, तो बहुत जल्द बन जाएंगे राजा से फकीर

इस तरह रख रहें हैं झाड़ू, तो बहुत जल्द बन जाएंगे राजा से फकीर
X

झाड़ू का इस्तेमाल करना तो सभी जानते हैं, लेकिन उसे रखने का तरीका बहुत ही कम लोगों को पता होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को सही जगह पर रखना बहुत जरूरी होता है, क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतीक माना जाता है. यह साफ-सफाई और समृद्धि का प्रतीक होती है. जिस घर में साफ-सफाई का खास ख्याल रखा जाता है, वहां लक्ष्मी माता का वास माना जाता है. ऐसे में अगर आप सही तरीके से झाड़ू नहीं रख रहे हैं, तो यह राजा को फकीर बना देता है.

झाड़ू घर में अच्छी और बुरी दोनों किस्मत के लिए जिम्मेदार होता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को खड़ा करके रखने से बचना चाहिए, क्योंकि झाड़ू को खड़ा करके रखने से घर में दरिद्रता छा जाती है. ऐसे में झाड़ू को खड़ा करके रखने से बजाय हमेशा जमीन पर ही रखना चाहिए.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को भूलकर भी रसोई घर में नहीं रखनी चाहिए. यह घर में कंगाली का कारण बनता है. रसोई घर में झाड़ू रखने से खाद्यान्न में कमी हो सकती है. साथ ही यह घर में नकारात्मक ऊर्जा को प्रबल कर देती है. ऐसे में इस जगह झाड़ू रखने से बचना चाहिए.

वास्तु शास्त्र में झाड़ू रखने की एक सही दिशा बताई गई है. झाड़ू को भूलकर भी पूर्व या दक्षिण दिशा में नहीं रखने से बचना चाहिए. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू को पश्चिम या उत्तर-पश्चिम दिशा में रखना ही बेहद शुभ होता है. इस दिशा में रखने से घर में सकारात्मकता बनी रहती है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, झाड़ू को रात के समय घर के बाहर या मुख्य दरवाजे के पास रखना बहुत ही शुभ होता है. यह घर के लिए लाभदायक सिद्ध होता है. इस जगह झाड़ू रखने से नकारात्मक ऊर्जा घर के बाहर चली जाती है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाने का काम करता है.

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, झाड़ू को छिपाकर रखना बहुत ही शुभ होता है. ऐसे में स्टोर रूम, सीढ़ी के नीचे या उस कोने में झाड़ू रखें जहां से किसी को नजर न आए.

Next Story