ऑयली स्किन वालों को अब नहीं होगी गर्मियों में कोई परेशानी, इस तरह त्वचा को बनाए रखें खूबसूरत

ऑयली स्किन वालों को अब नहीं होगी गर्मियों में कोई परेशानी, इस तरह त्वचा को बनाए रखें खूबसूरत
X

गर्मियों का मौसम आ चुका है ऐसे में इस समय अगर सबसे ज्यादा तकलीफ किसी को होती है तो वह है ऑयली स्किन वालों को. गर्मियों के दिनों में ऑयली स्किन वालों को कई तरह की समस्याएं होती है जिस वजह से उन्हें अन्य दिनों की तुलना में गर्मियों के दिनों में ज्यादा ख्याल रखना पड़ता है. आज की यह आर्टिकल ऑयली स्किन वालों के लिए काफी काम की होने वाली है क्योंकि आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरह से भीषण गर्मियों के इन दिनों में भी अपनी त्वचा का ख्याल बेहतर तरीके से रख सकते हैं. जब आप इन तरीकों को अपनाते हैं तो ऐसे में आपकी त्वचा खूबसूरत और ग्लोइंग लगने लगेगी.

फेस वाश या फिर क्लींजर का इस्तेमाल

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो ऐसे में आपको अपने चेहरे की सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए आपको एक जेंटल फोम या फिर जेल क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए. इस तरह के प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा को अंदर से क्लीन करने की काबिलियत रखते हैं और साथ ही आपको एक्स्ट्रा ऑइल से भी छुटकारा दिला सकते हैं.

एक्सफोलिएट करना जरूरी

अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपके स्किन में मौजूद पोर्स बंद हो जाएं तो ऐसे में आपको उसे एक्सफोलिएट जरूर करना चाहिए. हफ्ते में दो से तीन बार ऐसा करना ही काफी फायदेमंद हो सकता है. एक ऐसे एक्सफोलिएटर का चुनाव करें जिसमें सैलिसिलिक एसिड मौजूद हो.

टोनर का इस्तेमाल

अगर आपकी त्वचा बार-बार ऑयली होती है तो ऐसे में आपको एक टोनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. अपने लिए एक ऐसा टोनर चुनें जिसमें टी ट्री ऑइल मौजूद हो. टोनर के इस्तेमाल से आपके चेहरे में जो गंदगी बच गयी है वह बाहर आ जाती है.

हाइड्रेशन के लिए सीरम

अगर आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको सीरम का इस्तेमाल करना नहीं भूलना चाहिए. अपनी स्किन का ख्याल रखने के लिए आपको एक ऐसे सीरम का चुनाव करना चाहिए जिसमें ह्यालुरोनिक एसिड मौजूद हो.

आखिर में मॉइस्चराइजर

अगर आप अपनी त्वचा को हाइड्रेटेड रखना चाहते है तो ऐसे में एक जेल बेस्ड मॉइस्चराइजर का चुनाव करना आपके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हो सकता है. इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन ऑइल फ्री और सॉफ्ट बनी रहेगी.

Next Story