मथुरा-वृंदावन ही नहीं, इन जगहों की होली भी होती है शानदार

मथुरा-वृंदावन ही नहीं, इन जगहों की होली भी होती है शानदार
X

होली की बात आए तो मथुरा, वृंदावन, गोकुल और बरसाने की सराबोर कर देने वाली होली का नाम जरूर लिया जाता है. देशभर से लोग होली के दौरान वृंदावन और मथुरा का रुख करते है तो वहीं विदेशी पर्यटक भी यहां की होली देखने पहुंचते हैं. मथुरा, वृंदावन में फूलों वाली होली, लट्ठमार होली, लड्डू मार होली आदि उत्सवों में शामिल होना किसी के लिए भी यादगार होता है, लेकिन इसके अलावा भी देश की कई जगहें ऐसी हैं, जहां की होली जबरदस्त होती है और अगर आप यहां विजिट करते हैं तो आपके लिए ट्रिप यादगार रहेगी

होली के दौरान लोग पहले से ही वृंदावन, मथुरा का रुख करने लगते हैं. इस वजह से यहां भीड़ भी काफी बढ़ जाती है. फिलहाल वृंदावन, मथुरा के अलावा भी कुछ ऐसी जगहें हैं, जहां की होली भव्य होती है और आप सेलिब्रेशन के लिए यहां का रुख कर सकते हैं तो चलिए जान लेते हैं इन जगहों के बारे में.

बनारस की होली रहेगी उम्र भर याद

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र स्थलों की बात की जाए तो बनारस एक ऐसी जगह है जहां कमाल का सुकून मिलता है. होली के दौरान भी यहां आना आपके लिए यादगार रहेगा. यहां की मसान होली सबसे ज्यादा फेमस है और इस दिन नजारा देखने लायक होता है, जिसे आप शायद ही कभी भुला पाएं. इस बार बनारस में 11 मार्च को मसान होली खेली जाएगी.

कर्नाटक के हम्पी की होली है शानदार

दक्षिण भारत के कर्नाटक में हम्पी की होली भी बेहद मशहूर है. यूनेस्को धरोहर होने के कारण यहां हमेशा ही पर्यटकों का आना जाना लगता रहता है तो वहीं अनूठी होली का हिस्सा बनने के लिए भी लोग यहां बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. इस बार आप अपनी बकेट लिस्ट में कर्नाटक की होली शामिल कर सकते हैं.

राजस्थान में यहां मनाएं रंगारंग होली

समृद्ध संस्कृति के लिए पहचाने जाने वाले राज्य राजस्थान की होली भी शानदार होती है. यहां पर पारंपारिक नृत्य और लोक गीतों से समां बंध जाता है. श्रीगंगानगर में होली के मौके पर रंग खेलने के अलावा पतंगे उड़ाने की भी परंपरा है,. इसके अलावा जयपुर की फूलों वाली होली, भरतपुर की लट्ठमार होली, उदयपुर , बाड़मेर की होली (जिसमें लोक नृत्य होता है) और शेखावाटी में होली पर गींदड़ नृत्य बेहद मशहूर है.

इंदौर की रंगपंचमी

होली के बाद आप इंदौर जा सकते हैं. यहां की रंगपंचमी शानदार होती है. यहां पर इस दिन ऐतिहासिक भव्य गेर निकाली जाती है, जिसका नजरा दिलचस्प होता है. होली के पांच दिनों के बाद रंगपंचमी सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन इंदौर रंगों और अबीर-गुलाल सराबोर दिखाई देता है.

Next Story